पूर्णिया (ANG INDIA NEWS) : रूपोली विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी मंडल टीकापट्टी में बिहार जनसंवाद के तहत ऑनलाइन वर्चुअल रैली का कार्यक्रम रखा गया । इनमें उपस्थित भाजपा मंडल अध्यक्ष टिकापट्टी अरविंद कुमार साह,आईटी सेल के रुपौली विधानसभा सह संयोजक राकेश रंजन चौधरी,
आईटी सेल मंडल सह संयोजक अभिनन्दन कुमार शर्मा भाजपा मंडल महामंत्री टीकापट्टी ऋषिकेश कुमार ,महिला मोर्चा टिकापट्टी मंडल अध्यक्षा श्रीमती ममता देवी, मंडल मंत्री प्रमोद महतो बूथ अध्यक्ष प्रमोद साह, विनोद कुमार गुप्ता ओर भाजपा कार्यकर्ता राजेश कुमार मंडल सम्मिलित हुए और सोशल डिस्टनेसिंग का पालन करते हुए सफल बनाया गया । हमारे माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ने ऑनलाइन यूट्यूब FACBOOK और ट्विटर पर एक बिहार_जनसंवाद किया जो शाम 4 बजे से लेकर 5 बजके 5 मिनट तक चला । श्री साह ने कहा की मोदी जी एक ऐसे नेता एक ऐसे प्रधानमंत्री है जिन्होंने इस देश के 130 करोड़ की आबादी को इस कोविड-19 महामारी में एक कड़ी में जोर दिया है । उन्होंने कहा की वक्रदरस्टा विपक्ष इस रैली को चुनावी राजनीति रंग कह रहे हैं मगर मैं कह रहा हूँ कि ये एक जनसंपर्क जनसंवाद रैली है । क्या रैली किसी राजनीतिक या चुनाव के लिए ही तो नही हो सकता ये एक जनसंपर्क रैली है । बिहार में मोदी सरकार में लगभग 84.4 लाख उज्ज्वला कनेक्शन दिए गए थे उन 84.4लाख परिवारों को तीन गैस सिलेंडर मुप्त दिए गए । सिर्फ बिहार में इस कोरोना महामारी के दौरान राहत पैकेज के रूप में 5,720 करोड़ रुपये सीधे सीधे बिहारवासियों के खातों में देने का काम किया है । श्री साह ने कहा की इस वर्चुअल रैली से विपक्ष में हड़कंप मच गया है। और वो आज के दिन थाली बजा रहे हैं। उन्होंने राजद पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि मित्रो ये लाठी तंत्र नही लोक तंत्र है । उन्होंने विपक्ष कोंग्रेस पार्टी को भी घेरे में लेते हुए कहा कि ये लूट तंत्र नही लोकतंत्र है। साथ ही साथ उन्होंने बिहार की स्वाथ्य व्यवस्ता को मद्दे नज़र रखते हुए ये भी कहा कि बिहार के कई शहरों में एम्स अस्पताल खोलने की जरूरत है और वो जल्द से जल्द पूरी की जाएगी।