पूर्णिया: जिले के मुफस्सिल थाना के रानीपतरा में आज एक स्कूल बस और ट्रक में आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में चार स्कूली बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी को इलाज के लिए जीएमसीएच भेजा गया है। घटना के बाबत स्थानीय लोगों ने बताया कि पूर्णिया कटिहार एनएच 131 ए पर सरस्वती विद्या मंदिर गुलाबबाग की स्कूल बस गलत दिशा से आ रही थी। तभी सामने से आ रही एक ट्रक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें बस के आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया। इस हादसे में चार स्कूली बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
जिसमें दो बच्चों के सिर में गंभीर चोट लगी है जबकि दो बच्चों के कान के पास शीशा गड गया है। स्थानीय लोगों और मुफस्सिल थाना की पुलिस के मदद से सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए जीएमसीएच भेजा गया। वहीं जब स्थानीय मीडिया कर्मी खबर बनाने पहुंचे तो स्कूल के शिक्षक उल्टे उन्हें धमकाने लगे और वीडियो बनाने से मना करने लगे। वही इस घटना से स्थानीय लोगों में भी आक्रोश है। लोगों को कहना है कि स्कूल बस के ड्राइवर की लापरवाही से यह घटना हुई है।