सहरसा, अजय कुमार: जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के सिटानाबाद गंगा प्रसाद टोला के वार्ड संख्या छह में अचानक आग लग जाने से एक टाट-फुस का घर व किराना दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गया। पीड़िता रुखसाना खातून ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर उचित मुआवजा देने की गुहार लगाई है। आवेदन में उन्होंने कही है कि शुक्रवार की रात हमलोग अन्य दिनों की भांति खाना खाकर अपने घर में सो गए थे। रात करीब बारह बजे नींद खुली तो देखें कि घर मे आग लगी हुई है।
शोरगुल करने पर आसपास के लोग जगे और आग बुझाने की कोशिश की।लेकिन आग की लपेटे इतनी तेज थी कि घर तथा किराना दुकान दोनों जलकर पूरी तरह राख हो गया।उक्त घटना में किराना दुकान में रखे करीब चार लाख की संपत्ति जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग की टीम के पहुंचने के पूर्व ही सारा सामान जलकर राख हो चुका था।