पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: स्थानीय रुपौली नगर पंचायत में आग लगने से पांच परिवारो के घर जलकर खाक हो गये हैं। मौके पर दमकल द्वारा ग्रामीणों की मदद से काबू पाया गया। इस अगलगी में लगभग पांच लाख रुपये की संपत्ति खाक हो गई है। इस संबंध में पीड़ित रंजीत मेहता, खुशीलाल मेहता, पवन मेहता, दुकानदार योगेन्द्र मालाकार एवं मोहम्मद मिस्टर ने बताया कि पता नहीं कब रात में आग लग गई तथा समूचा घर एवं दुकान जलकर हो गई। उन्होंने सरकार से मुआवजा देने की मांग की है।