पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: के के पाठक के आदेश के खिलाफ, रूपौली से सैकडो की संख्या में शिक्षक पूर्णिया में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम मशाल जुलूस में भाग लेंगे तथा अपना विरोधप्रकट करेंगे। उक्त बातें टीईटी शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष नीतेश कुमार ने जानकारी देते हुए कही। विद्यालय समय के बाद सीआरसी केंद्रों में शिक्षकों को एकजूट करने को लेकर भ्रमण के दौरान नीतेश कुमार ने कहा कि अभी शिक्षकों के सभी गुटों में चटानी एकता कायम है।
के के पाठक द्वारा लगातार शिक्षकों के हित के खिलाफ आदेश जारी किये जाते रहे हैं, जिससे शिक्षकों में काफी आक्रोश है। शिक्षकों को तीनबार परीक्षा में पास नहीं करने पर पद से हटाने का निर्णय कहां तक उचित है। बहुत से शिक्षक अब आखिरी पडाव पर हैं, उनकी परेशानी समझा जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक इसबार काफी आक्रोशित हैं, वे इसबार ईंट-से-इंट बजा दिया जाएगा। मौके पर अनेक शिक्षक उपस्थित थे।
Tiny URL for this post: