नई दिल्ली: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज आज होने जा रहा है। वर्ल्ड कप का पहला ही मैच मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड और पिछले बार की उप-विजेता न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच आज दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। इंग्लैंड क्रिकेटर की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ आज वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज करेंगे तो उनका इरादा 2019 फाइनल को दोहराने का होगा। इंग्लैंडजो स बटलर की कप्तानी में वह तीसरा वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार है।
पहली बार भारत अकेले कर रहा मेजबानी
बता दें कि इस बार वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक भारतीय जमीन पर खेला जाना है। पहली बार ऐसा हो रहा जब भारत पूरे वर्ल्ड कप की अकेले ही मेजबानी करने जा रहा है। इससे पहले उसने 1987, 1996 और 2011 के वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी की थी।
कहां-कहां खेले जाएंगे मुकाबले?
भारत के 10 शहरों में टूर्नामेंट के 48 मैच खेले जाएंगे। हैदराबाद में तीन मैच, बाकी नौ शहरों यानी अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता में पांच-पांच मुकाबले खेले जाएंगे। हैदराबाद, तिरुअनंतपुरम और गुवाहाटी को वॉर्म अप मैचों का वेन्यू चुना गया था। वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच 15 और 16 नवंबर को खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में होगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा। हालांकि, इसमें भी एक शर्त है। अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंचती है तो उसका मैच मुंबई में ही होगा। अगर सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान की टक्कर होती है तो ये मैच कोलकाता में ही होगा। वहीं फाइनल मैच 19 नवंबर कोअहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
कितनी टीमें हिस्सा ले रहीं और कुल कितने मैच होंगे?
पिछले वनडे विश्व कप की तरह इस बार भी 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। मेजबान भारत के अलावा डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड, उपविजेता न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और नीदरलैंड भी टूर्नामेंट खेलती दिखेंगी। श्रीलंका और नीदरलैंड ने क्वालिफिकेशन राउंड पार कर अंतिम-10 में जगह बनाई है। दो बार की विश्व चैंपियन टीम वेस्टइंडीज पहली बार क्वालिफाई नहीं कर सकी। 2019 विश्व कप की तरह सभी 10 टीमें राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। एक टीम राउंड रॉबिन फॉर्मेट में कुल नौ मैच खेलेगी। यानी लीग स्टेज में कुल 45 मुकाबले होंगे। इसके बाद दो सेमीफाइनल मैच और एक फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। लीग राउंड के 45 में से 39 मुकाबले डे-नाइट होंगे, जबकि छह मैच दिन के रहेंगे।
Tiny URL for this post: