पूर्णिया, किशन भारद्वाज: सूर्य उपासना का चार दिनों तक चलने वाला चैती छठ के दूसरे दिन रविवार को बैसा प्रखंड क्षेत्र में छठ व्रतियों ने नियम व धर्म के साथ आस्था व श्रद्धा से वशीभूत होकर निर्जला व्रत रखा। रविवार की देर संध्या भगवान सूर्य देव का आह्वान करते हुए छठव्रतियों ने खरना की पूरे मनोयोग से पूजा की तथा पूजा उपरांत छठ व्रतियों ने खरना का प्रसाद ग्रहण किया। वहीं सोमवार को छठव्रतियों द्वारा भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया जाएगा। वहीं मंगलवार को उगते हुए सूरज को अर्घ्य के साथ ही चैती छठ का समापन हो जाएगा। खरना के दिन जिले के बैसा प्रखंड परिक्षेत्र में व्रतियों ने पूरे मनोयोग से पवित्रता का शत-प्रतिशत निर्वाह करते हुए पूजा अर्चना की।