पूर्णिया: बैसा प्रखंड के शिक्षा विभाग में के के पाठक का आदेश भी रद्दी की टोकरी में शिक्षक रखते है। शिक्षा व्यवस्था का आलम यह है कि 1:30 के बाद ज्यादातर विद्यालय बंद कर शिक्षक घर की ओर प्रस्थान कर जाते हैं। हाल प्राथमिक विद्यालय मुरादपुर का है। गुरुवार को दोपहर के 1:30 बजे विद्यालय में शिक्षक ताला बंद कर घर जा चुके थे। विद्यालय में प्रधानाध्यापक मुसर्रत सहित कुल कर शिक्षक पदस्थापित हैं.शिक्षक असगर,जहुर आलम, मुसर्रत एवं मिनहाज सहित तालिमी मरकज के शिक्षक है। विद्यालय में कुल 173 छात्र छात्राएं नामांकित है। गुरुवार को प्रधानाध्यपी का 56 छात्राओं का उपस्थित पंजी में दर्ज किया। वहीं विद्यालय के बाहर खेल रहे वर्ग 5 के छात्र फैजान ने बताया कि सभी शिक्षक 1:30 बजे स्कूल बंद कर चले गए।
वहीं मध्यान भोजन के बारे में कहा कि आज खाना स्कूल में नहीं बना है। वहीं छात्र नसरुल आलम,साजन आलम, आसिफ आलम नहीं बताया कि मास्टर 1:30 बजे स्कूल बंद कर चल गया। आज स्कूल में खाना नहीं बना था। बच्चे स्कूल से घर चले गए। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि 1:30 बजे स्कूल बंद कर शिक्षक घर चले गए हैं अगले दिन पूछेंगे। प्रधानाध्यापक मुसर्रत ने बताया की स्कूल में आज खाने में सब्जी बना था। लेकिन सब्जी के बारे में पूछने पर वह नहीं बता पाई की कौन सी सब्जी बना था। वहीं सहायक शिक्षक ने बताया कि स्कूल में बच्चों को खिचड़ी खिलाकर छुट्टी दिया गया था। इस संदर्भ में बीईओ ने बताई के मामले की जांच की जाएगी।
Tiny URL for this post: