मुख्य अतिथि के रूप में पहूंचे वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी
पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: प्रखंड के मोहनपुर ओपी क्षेत्र के स्वतंत्रता सैनानी स्व चमरू मंडल क्रीडा मैदान में दो दिवसीय शिवचर्चा का शुभारंभ हो गया है। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए शिवगुरू रमणप्रकाश गुरूभाई एवं मिथिलेश गुरूभाई पधारे हैं। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में आए बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी, गुरूभाई रमणप्रकाश, गुरूभाई मिथिलेश सहित अन्य शिव शिष्यो ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस आयोजन की अध्यक्षता मिथिलेश गुरूभाई कर रहे थे, जबकि मंच संचालन जयनंदन कुमार ने किया। शिवगुरू महोत्सव के अध्यक्ष शिक्षक आतीश कुमार हैं। मौके पर पूर्व मंत्री मुकेश कुमार ने कहा कि शिव ही विश्वगुरु हैं। शिवजी की महिमा सर्वविदित है, इसलिए वे विश्वगुरु कहे जाते हैं। शिवजी के बारे में सभी जानते हैं कि लोक कल्याण के लिए वे जहर तक पी गए थे।
लोगों में आध्यात्मिक चेतना जगाने के लिए समय-समय पर आध्यात्मिक बयार बहना जरूरी है। उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक चेतना जगानेवाले गुरूजनों का भी आभार व्यक्त करना चाहिए, क्योंकि वे सबकुछ त्यागकर लोगों को प्रतिदिन आध्यात्मिक ज्ञान का संचार करते रहते हैं। उनके त्याग एवं तपस्या के कारण ही आज सनातन धर्म जिंदा है। इस अवसरपर इस शिवचर्चा के व्यवस्थापक पूर्व मुखिया संजय कुमार मंडल, मुकेश कुमार मुन्ना, दीपक कुमार शर्मा, सरपंच गौतम कुमार गुप्ता, सुशील यादव, मुखिया पंकज यादव, पैक्स अध्यक्ष नरेंद्र कुमार, अमर कुमार मंडल, पप्पू कुमार िंसह, पीएन सिंह, विजय कुमार मंडल, रूपेश कुमार, जयप्रकाश सिंह, सुनील मंडल, चितरंजन यादव, विवेका शर्मा, संतोष सिंह, निर्मल सिंह सहित हजारो की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।