पूर्णियाँ, वि० सं० अरुण कु० सिंह: जिला अधिवक्ता संघ पूर्णिया में टीन शेड के स्थान पर नवनिर्मित भवन का सदर विधायक विजय खेमका और संघ के अध्यक्ष अवधेश तिवारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए संघ के संयुक्त सचिव सुमनजी प्रकाश ने कहा कि यह नया पक्की निर्माण विधायक कोष से दो भाग में हुआ है। संघ के पीछले गेट एवम गेट के दोनों तरफ हुए इस निर्माण में बाएं तरफ अधिवक्ताओं हेतु जिसमें ऊपर जाने के लिए सीढ़ी भी है एवं दाएं तरफ टाइपिस्टों के बैठने का स्थान है।
उद्घाटन 3 अक्टूबर को दोपहर बाद किया गया जिसमें बड़ी संख्या में अधिवक्ता एवं अन्य लोग मौजूद थे। इस नए निर्माण से वैसे अधिवक्ताओं और टाइपिस्टों को फायदा होगा जो पूर्व में इसी स्थान पर टीन के सेड में काम करते थे, जिन्हें गर्मी एवं बरसात में काफी परेशानी होती थी। विधायक कोष से हुए इस निर्माण में बिजली कनेक्शन के साथ-साथ जगह-जगह पंखे, बल्ब एवं बिजली बोर्ड लगाए गए हैं, जिनमें पलक पॉइंट और स्विच दिए गए हैं, जिससे वहां काम करने वालों को काफी सुविधा होगी।
Tiny URL for this post: