पूर्णिया, अरुण सिंह : जिला अधिवक्ता संघ पूर्णिया में संयुक्त रुप से जिला जज किशोर प्रसाद, संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद चौधरी एवं डॉक्टर ए के गुप्ता के कर कमलों द्वारा फीता काटकर सैनिटाइजर टनल का उद्घाटन हुआ।
इस मौके पर पूर्णिया के फैमिली जज रंजीत कुमार वर्मा, व्यवहार न्यायालय पूर्णिया के प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कन्हैया जी चौधरी, तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बलजिंदर पाल, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ए के ठाकुर के अलावा अन्य न्यायाधीश गाना, संघ के सचिव जे एन अम्बष्ठा, वरीय अधिवक्ता अवधेश तिवारी, पीएस पराग एवं अन्य अधिवक्ता गण उपस्थित थे। उद्घाटन के बाद सभी गणमान्य न्यायाधीश गण, विद्वान अधिवक्ता गण एवं पक्षकार गण इस चैनल से पार होकर सैनिटाइजेशन का लाभ उठाया। इस मौके पर अधिवक्ताओं और पक्षकारों की यही राय थी कि कचहरी जैसे स्थान में जहां वकील और मोवक्किलों का जमावड़ा लगता है, ऐसे जगह में कोरोनावायरस के फैलने का बहुत ही ज्यादा खतरा रहता है, इस सैनिटाइजर टनल के लग जाने से वकील और मोवक्किल दोनों ही काफी हद तक सुरक्षित हो जाएंगे, जिससे कि कोविड-19 के वायरस के प्रसार का खतरा कम से कम होगा। उक्त सैनिटाइजेशन टनल पूर्णिया के जाने-माने सर्जन डॉक्टर ए के ठाकुर, मां पंचा देवी नर्सिंग होम लाइन बाजार पूर्णिया के द्वारा डोनेट किया गया है। आपको बता दें की कोविड-19 के प्रसार को रोकने के अपने प्रयास के तहत कुछ दिनों पूर्व डॉक्टर ए के गुप्ता द्वारा व्यवहार न्यायालय पूर्णिया के गेट नंबर 2 पर भी सैनिटाइजेशन टनल डोनेट किया गया था।
इसके अलावा भी डॉक्टर ए के गुप्ता ने पूर्णिया के कई स्थानों पर खुद के खर्च पर सैनिटाइजेशन टनल लगवाया गया है और कई अन्य स्थानों पर लगवाए जाने की योजना भी है ताकि कोविड-19 के वायरस के बढ़ते प्रभाव को रोका जा सके। इस मौके पर संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद चौधरी एवं अन्य अधिवक्ताओं और वहाँ उपस्थित मोवक्किलों ने भी डॉक्टर ए के गुप्ता के द्वारा मानवता हित में किए जा रहे इस सराहनीय कार्य के लिए भूरी-भूरी प्रशंसा की और साधुवाद दिया।