सहरसा, अजय कुमार: जिले के सलखुआ प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों लगातार अगलगी की घटना घटित हो रही है। जिससे लोगों के घर बार सहित घर में रखा सारा सामान जल जाने से खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को विवश हो रहे हैं। अगलगी की घटना में सब कुछ जल जाने से पीड़ित परिवार के लोग दाने-दाने के लिए लालायित हो रहे हैं। वह बीते दिनों कोपरिया पंचायत के हथरा गांव में 70 से अधिक परिवार के घर जल जाने और उनलोगों की स्थिति को देख कोपरिया पँचायत की मुखिया अमृता कुमारी ने अग्निशमन पदाधिकारी के नाम लिखित शिकायत कर अग्निशमन विभाग को सलखुआ प्रखंड में दमकल गाड़ी देने की मांग की है।
पत्र में कहा कि प्रखंड में कुल 11 पंचायत है। जिला मुख्यालय से प्रखंड की दूरी 30 किलोमीटर व अनुमंडल से करीबन 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। बाबजूद सलखुआ प्रखंड में एक भी अग्निशमन की गाड़ी नहीं होने से अगलगी की घटना में काफी क्षति होती है। इसलिए प्रखंड में अग्निशमन की गाड़ी दी दी जाए ताकि समय रहते बड़ी क्षति से बचाया जा सके।
Tiny URL for this post: