सहरसा, अजय कुमार : आज के भौतिकवादी युग में जहां चंद पैसों के लिए रिश्तो की कत्ल कर दी जाती है। वही आजाद युवा विचार मंच के सदस्य अपना खून देकर मानवता की रक्षा के लिए अदृश्य खूनी रिश्ता की मिशाल पेश कर रहे हैं।आजाद युवा विचार मंच के द्वारा शहर के किसी भी मरीज को रक्त की आवश्यकता पड़ने पर तत्काल उपलब्ध कराया जाता है।
जिसके कारण शहर में मानवता की रक्षा संभव हो रही है।मंच के सदस्य सर्वे भवंतु सुखिनः एवं वसुधैव कुटुंबकम का परिचय देते हुए सभी जाति धर्म वर्ण संप्रदाय के लोगों को निशुल्क रक्त उपलब्ध करा रहे हैं।
इसी कड़ी में आज का रक्तदान मंच के साथी छोटे भाई अंशु तिवारी उर्फ बिट्टू तिवारी ने किया। जिन्होंने एक जरुरतमंद का जीवन बचाने हेतु अपना एक यूनिट 0+ रक्त दान किया।अध्यक्ष शैलेश झा ने बताया कि ब्राह्मण महासभा के द्वारा एक अत्यंत ही जरुरतमंद जिसका हिमोग्लोबिन महज 3% था हेतु रक्तदान के बारे में कहा गया।
सुचना मिलते ही हमारे मंच के नगर अध्यक्ष आतिश सोनी पांडे के सहयोग से मंच के रक्तवीर साथी बिट्टू मिश्रा ने अपना एक यूनिट रक्त दान एक अनजान जरुरतमंद को मदद किया।जिससे उनकी जान बचाया गया।उन्होने इस प्रयास के लिए बिट्टू, आतिश सोनी पांडे, रौशन मिश्रा एवं महासभा के प्रति आभार व्यक्त किया।
Tiny URL for this post: