राजस्थान: थार नगरी बाड़मेर की दुर्गा रेजिडेन्सी में मंगलवार को वगतावरमल राणामलजी लूणिया परिवार की ओर से निर्मित श्री वांकल मन्दिर की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का गाजे-बाजे के साथ गणपति पूजन एवं रंगमण्डप सहित भोजन पंडाल के उद्घाटन से भव्य श्रीगणेश हुआ । महोत्सव में आयोजक व अध्यक्ष वगतावरमल लूणिया व संयोजक मुकेश बोहरा अमन सहित गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में अलग-अलग उद्घाटन सम्पन्न हुए ।
महोत्सव के संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि प्रातः में प्रयाश्चित हेमाद्रि प्रयोग, मंडप प्रवेश पीठ, गणपति पूजन, जल यात्रा व आरती सहित जैन संगीतकार वीकी सर मुम्बई ने दोपहर में मातृ-पितृ वन्दनावली का बहुत शानदार भक्तिमय कार्यक्रम प्रस्तुत हुआ । अमन ने कहा कि प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव जैसे दैवीय कार्य का हिस्सा बनना हम सबका सौभाग्य है । दुर्गा रेजिडेंसी में बने नूतन जिनालय श्री वांकल माता मन्दिर के तीन दिवसीय महोत्सव में कई रंगारंग सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न होने है ।
महोत्सव के पहले दिन बड़ी संख्या में जैन समाज के गणमान्य नागरिक, माताएं-बहिनें व युवा साथी सहित विभिन्न समितियों के संयोजक, सह-संयोजक व सदस्यगण उपस्थित रहे ।
Tiny URL for this post: