कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन आज
राजस्थान: भगवान श्रीराम के अयोध्या में बन रहे भव्य व दिव्य मन्दिर की 22 जनवरी को होने वाली प्राण-प्रतिष्ठा की खुशी में भारत ही नही बल्कि दुनिया भर में है। जिस कड़ी में बाड़मेर जैन समाज जैन श्रीसंघ के बैनरतले जैन न्याति नोहरे में प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण करने के साथ-साथ मिठाई बांटकर खुशी व उत्सव मनायेगा। जिसको लेकर शुक्रवार को जैन न्याति नोहरे में कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन कार्यक्रम आयोजित होगा। महामंत्री किशनलाल वडेरा ने बताया कि आयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मन्दिर बनने व 22 जनवरी को उसकी प्राण-प्रतिष्ठा की खुशी में जैन न्याति नोहरे में प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण आयोजित करेगा।
इस अवसर पर एक दूसरे का मुंह मीठा करवाकर उत्सव मनाया जायेगा । साथ ही जैन समाज के घरों पर रात्रि में घी के दीपक जलाकर प्रभु श्रीराम का स्वागत किया जायेगा। महामंत्री किशनलाल वडेरा ने बताया कि श्रीराम मन्दिर की प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर जैन समाज बाड़मेर की ओर से 22 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन शुक्रवार को जैन न्याति नोहरे में प्रातः 11.30 बजे किया जायेगा। जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित है।
Tiny URL for this post: