सहरसा, अजय कुमार: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन को मजबूत व धारदार बनाने को लेकर जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक की बैठक रविवार को पार्टी जिला अध्यक्ष रंजन यादव के शिवपुरी स्थित आवास पर आयोजित हुई। इस बैठक में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। जिला अध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि संगठन एवं पार्टी को मजबूत बनाने के लिए प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर सदस्यता अभियान चलाकर नए लोगों को जोड़ा जाएगा।साथ ही बिहार में बिजली दर में बढ़ोतरी का भी पार्टी के द्वारा विरोध किया जा रहा है।वही दलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनोज पासवान ने कहा कि संगठन को व्यापक बनाने के लिए पंचायत एवं प्रखंड स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन एवं अधिवेशन की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि हमें पप्पू यादव के हाथ को मजबूत बनाने के लिए कमर कस कर तैयार रहना है।इस अवसर पर शशि भूषण यादव, कमलेश्वरी यादव,डॉ कपिल देव कुमार, डॉक्टर शालिग्राम यादव, इंद्र भूषण सिंह, भोला मेहता,बाल कृष्ण यादव,मुरारी झा, शैलेंद्र कुमार पटेल, नरेश निराला,मोहम्मद निजाम, बबलू पासवान, शंकर कुमार, मिथिलेश कुमार, विजय पासवान, दीपक मिश्र, रामदेव मिश्र,मनोज चौधरी सहित अन्य मौजूद थे।