पूर्णिया : पूर्णियां कालेज के पूर्व प्राचार्य डा मदनेश्वर मिश्र के नवरतन हाता स्थित आवास पर अर्चना मिश्र अर्शी द्वारा लिखित मैथिली कविता संग्रह अरिपन के लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा देव नारायण पासवान किया। इस मौके पर आकाशवाणी पूर्णियां के पूर्व निदेशक डा प्रभात नारायण झा, दरभंगा से पधारे मैथिली के प्रख्यात विद्वान डा भीमनाथ झा, साहित्यकार डा निरुपमा राय, विजय श्रीवास्तव, रत्नेश्वर मिश्र सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।
मंच का संचालन डॉ के के चौधरी ने किया। उपस्थित विद्वत जनों ने अपने अपने विचार प्रकट किये। अरिपन कविता संग्रह में रामनवमी, प्रकृति, पान माछ मखान, संतान, मित्र, सोहागिन, मिथिलाक नारी, फूल अ कांट, कोरोना काल में किसान सहित कुल 111 कविताओं का संग्रह है जिसमें विभिन्न विषयों का समावेश है। देव नारायण पासवान ने कहा कि अरिपन कविता संग्रह में रसोई से लेकर मातृत्व की झलक दिखाई देती है। इस पुस्तक में सभी विषयों को मुक्तक छंद में लिखा.गया है।
डा निरुपमा राय ने कहा कि यह एक अच्छा प्रयास है। इसमें कोरोना काल से लेकर किसान के दर्द को पेश किया गया है। डा प्रभात नारायण झा ने कहा कि महिला लेखिका ने अपने भीतर की कुलबुलाहट को पुस्तक के माध्यम से पाठकों के समक्ष रखा है। मैथिली के विद्वान डा गौरीकांत झा ने कहा कि अपने व्यस्त समय के बाद भी अर्चना मिश्र ने जो कविता संग्रह लिखा है वह बेहद सराहनीय है क्योंकि इसमें नारी, दहेज, किसान और कोरोना काल की आपदा का पूरा वर्णन है। साहित्यकार डा राम नरेश भक्त ने कहा कि यह कविता संग्रह निश्चय ही लेखिका को आगे बढ़ाने में सहायक होगा।
Tiny URL for this post: