सदर विधायक विजय खेमका ने पूर्णिया पूर्व प्रखंड के कबैया पंचायत के पीरगंज चौक पर मुख्यमंत्री सड़क योजना अंतर्गत त्रिमोह्नी चौक से कबैया मिडिल स्कूल महादलित टोला तक 1.490 किमी लम्बी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया |
शिलान्यास स्थल रामचंद्र साह, चेयरमेन सयुदुर रहमान, अमरेश कुमार तथा बिरेन्द्र सिंह ने श्रीफल तोड़ा | इस अवसर पर विधायक का ग्रामवासी ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया | विधायक ने कहा एंडी की सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सड़कों का गांव गांव में जाल बिछा है | घर घर बिजली पहुंचा गयी है तथा हर खेत तक बिजली पहुंचाने की तैयारी है |
गरीबों को प्रधानमंत्री आवास, शौचालय तथा मुफ्त अनाज मिल रहा है | किसानों को सम्मान निधि, महिलानों को उज्ज्वला तथा मातृवंदना का लाभ मिला है | गरीबों के लिए आयुषमान भारत और जन औषधि बरदान है | क्षेत्र भ्रमण के क्रम में रामपुर घोरघट महलदार टोला में आयोजित क्रिक्रेट टूर्नामेंट में खिलाडियों को प्रात्साहित किया तथा विधायक ने कहा खेलो इण्डिया के तहत आज खिलाड़ी अन्तराष्ट्रीय स्तर पर देश का सम्मान बढ़ाते हुए मंडल लागू हो रहे है |
महाराजपुर विसरुपा घाट पर विधायक निधि से निर्माणाधीन छठ घाट का निरिक्षण किया तथा कनीय अभियंता को प्रकलन के अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया | विधायक ने कहा पूर्णिया का सर्वांगीण विकास तथा जन सेवा मेरा संकल्प है | विधायक ने कहा आगामी लोकसभा में पूर्णिया सहित बिहार की चालीसों सीट पर एनडीए की जीत होगी तथा चार सौ के पार की सरकार के पुनः प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी जी बनेंगे |
कार्यक्रम में गणेशी साह विजय दास डॉ० मनोज साह तरनी महलदार बिनोद सिंह प्रदीप साह बिनोद मेहता राजेश पोद्दार हाजी रसीद साहेब उमेश साह अमर भारती सहित ग्रामीण कर्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे