पूर्णिया : राष्ट्रीय सेवा विधिक दिवस के मौके पर, ग्रामीण शिक्षा एवम लोक कलामंच द्वारा संचालित शाम की पाठशाला केंद्र कुष्ठ कॉलोनी में विधि जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया, जिसका विधिवत उद्घाटन अधिवक्ता सह इंजीनियर शशि रंजन कुमार, अधिवक्ता मनीष कुमार, अधिवक्ता मेघा कुमारी, अधिवक्ता आस्था कुमारी ,अधिवक्त रवि रंजन कश्यप ,अधिवक्ता शैलेश यादव एवम बिंदेश्वरी ऋषि ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत में अधिवक्ता रवि रंजन ने कहा की सरकार के द्वारा कई योजना मुहैया करवाई जा रही है, जिनका लाभ आम आदमी तक जानकारी के अभाव में नही पहुंच पा रहा है, उन्ही के लिए प्रत्येक जिले में विधिक सेवा केंद्र का गठन किया गया है। आप सब न्यायालय में जा कर लाभ ले सकते है, अधिवक्ता मेघा ने महिलाओं के साथ होने वाले घरेलू हिंसा, बच्चियों के साथ होने वाले यौन उत्पीडन, और बाल अपराध और उनकी समस्याओं के बारे में कानूनी सलाह और सुझाव दिया,अधिवक्ता मनीष सिन्हा ने सभी लोगो को मोटर साइकिल चलाते समय हेलमेट और संबंधित कागजात रखने की जानकारी दिए।
स्थानीय मुखिया बिंदेश्वरी ऋषि ने सभी अधिवक्ताओं का धन्यवाद देते हुए कहा यह पहला मौका है जब वकील सब हमारे कुष्ठ कॉलोनी में आए और हमे कानूनी सलाह और जानकारी दिए। अधिवक्ता सह इंजीनियर शशि रंजन कुमार ने सभी महिलाओं को शिक्षा के साथ ही साथ कानूनी ज्ञान की जानकारी रखने की बात करते हुए कहा की कई ऐसे अपराध भी जानकारी के अभाव में हो जाते है जो नही होने चाहिए, इसलिए कानून का समझ होना जरूरी है। खासकर अभी के समय साइबर अपराध की घटनाएं की बढ़ोतरी भी ज्ञान के अभाव में हो रहे है, साथ ही बालिकाओं और महिलाओं को पॉक्सो कानून का पूरा जानकारी दिया गया। शाम की पाठशाला में उपस्थित अधिवक्ताओं के द्वारा ” स्वयं विधिक मंडल ” का गठन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश समाज के हर वर्ग के गरीब तबके के लोगो को निशुल्क कानूनी सलाह और समाधान निशुल्क मुहैया करवाना होगा, जो की स्वयं विधिक मंडल के सदस्य लोग मील कर करेंगे , कार्यक्रम के अंत में पाठशाला की शिक्षिका गीता देवी ने सभी का धन्यवाद किया।
Tiny URL for this post: