सहरसा, अजय कुमार: मिथिला की पावन धरती झंझारपुर (मधुबन्नी) में सम्राट अशोक रक्तसेवा समिति द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मान समारोह में जीवन रक्षक सोसायटी सहरसा टीम के संस्थापक बिमलेश कुमार भगत को हरियाणा से आये पूर्व कैप्टन सुरेश सैनी व सम्राट अशोक रक्तसेवा समिति के अध्यक्ष ललित शास्त्री व बाबा विवेक द्विवेदी द्वारा अखंड भारत सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में देश ही नहीं पड़ोसी देश नेपाल से भी रक्तवीर एवं रक्तसेवी संस्थान के संचालन एवं भारत के कोने कोने से आये हुए रक्तसेवी व महान सामाजिक विभूति उपस्थित थे।राष्ट्रीय समारोह में जीवन रक्षक सोसाइटी सहरसा के संस्थापक बिमलेश भगत को अखंड भारत सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया।
नेपाल के रक्तसेवी संस्था जे वी फाउंडेशन से जनक कुमार खड़का,दीपक सिलवाल ,राजू भंडारी,हरियाणा से कैप्टन सुरेश सैनी,मध्य प्रदेश खंडवा से रक्तमित्र शैलू मंडलोई, लोकहा विधायक भारतभूषण मंडल,झंझारपुर विधायक नीतीश मिश्रा ,ब्लड मैन ऑफ इंडिया माँ ब्लड सेंटर पटना के संस्थापक मुकेश हिसारिया एवं हरियाणा से गोपाल सिंह पूर्वा,रक्तमित्र आकाश गुप्ता अयोध्या ,आसनसोल से रक्तमित्र शिवम भगत,रोटी बैंक सहरसा के संस्थापक रौशन भगत, श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन मधेपुरा से सागर यादव एवं भारत के कोने कोने से आये रक्तमित्रों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में सम्मानित जीवन रक्षक सोसायटी सहरसा के संस्थापक बिमलेश भगत ने कहा बहुत कम समय मे जीवन रक्षक सोसाइटी राष्ट्रीय पटल पर दर्ज हो चुका है। यह सम्मान संस्था से जुड़े सभी रक्तदाताओं का सम्मान है। प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी रक्तवीरों व समाजसेवियों को सम्मान समर्पित करता हूँ।