पूर्णिया: बुधवार को ज़िले के कस्बा प्रखंड स्थित स्टेशन महोल्ला के बालू टोल में लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) की संगठन विस्तार को लेकर एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष तपेश्वर पासवान की अध्यक्षता में हुई।जिसमें एसटी एस सी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव कपिलदेव पासवान, प्रदेश महासचिव सह पुर्णिया ज़िला प्रभारी मनोज पोद्दार, प्रदेश महासचिव सह कटिहार प्रभारी प्रेम पासवान,ज़िलाध्यक्ष महेश पासवान,लोजपा(रा.) के जिला महासचिव सह प्रवक्ता विवेक कुमार लाठ(सोनू),युवा ज़िलाध्यक्ष प्रशांत झा,महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष कंचन देवी, महिला प्रकोष्ठ प्रधान महासचिव गुड़िया देवी,कस्बा प्रखंड अध्यक्ष तपेश्वर पासवान,युवा नगर अध्यक्ष सुमित राज,ज़िला सचिव अनंत लाल,ज़िला सचिव मनोज पासवान सहित सभी प्रखंडो के सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष सहित अन्य कार्यकर्ताओं एवं सैकड़ों की सँख्या में महिला-पुरुष उपस्थित थे।
जहाँ प्रदेश महासचिव मनोज पोद्दार,कपिलदेव पासवान, प्रेम कुमार पासवान,प्रवक्ता विवेक कुमार लाठ एवं ज़िलाध्यक्ष महेश पासवान एवं प्रशांत झा ने सँयुक्त रूप से कहा कि हम सभी एनडीए के साथी है ओर लोजपा(रा.) ‘बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट’ के जनहितकारी उद्देश्य को जन-जन तक पहुचाने के लिये पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने का काम करेंगे। आगामी लोकसभा चुनाव में हम सभी 40 सीटों को जीतेंगे। जिसके लिये आवश्यक हैं कि कार्यकर्ता एकजुट रहकर पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुचाने का काम करें।हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़े हर हर एक बूथ पर 20 सक्रिय युथ के सूत्र पर कार्य करें।
ज़िला प्रवक्ता विवेक कुमार लाठ ने कहा कि लोजपा(रा) का कस्बा विधानसभा मे मत के नजरिये से प्रदर्शन अच्छा रहता आया हैं परंतु कुछ कारणों से सफ़लता से दूरी रही हैं।जिसके लिए थोड़ीओर ज़ोर से मेहनत करने की जरूरत हैं।आज यहाँ महिलाओं की उपस्थिति अत्यधिक हैं।हम राज्य में महिलाओं की सुरक्षा ओर उनके विकास के लिये प्रयत्नरत हैं।
प्रदेश से आये अधिकारियों ने कहा कि बिहार की जनता हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग़ पासवान के हाथों को मजबूत करती हैं तो बिहार के विकास-समृद्धि के लिये हमारे विजन’बिहार-फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट’ को सफ़लता मिलेगी ओर हमारा पूरा विश्वास हैं कि बिहार विकसित राज्य की श्रेणी में आ जायेगा। लोजपा(रा.) सभी जाति-समुदाय को साथ लेकर समाज के दबे कुचले, पिछड़ो-वंचितों,गरीबों ,मजदूरों के हक की बात करती हैं।हम बिहार के विकास के लिये प्रयत्नरत हैं और बिहार की जनता के आशीर्वाद से जरूर सफ़ल होंगे।
Tiny URL for this post: