- टीकापट्टी के हरनाहा बहियार में असामाजिक तत्वां ने बासा में आग लगाकर किया भस्म, रूपौली थाना के बिरौली बाजार में पांच परिवारों के घर हुए राख
- मौके पर दमकलों ने पाया आग पर काबू
पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: प्रखंड के दो थानों में अलग-अलग अगलगी से लाखो के सामान जलकर खाक हो गई है। मौके पर दमकल दस्ते पहूंचकर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया, परंतु सबकुछ जलकर खाक हो गया है। इस संबंध में सबसे पहली घटना टीकापट्टी थाना के स्थानीय हरनाहा बहियार में निरंजन मंडल के बासा में आग लगा दी गई, जिससे बासा पर रखा सभी सामान जलकर खाक हो गया। ठीक इसी तरह रूपौली थाना के बिरौली बाजर में मंगलवार की दोपहर अचानक आग लग गई। आग लगने की तत्काल खबर टीकापट्टी, रूपौली एवं धमदाहा थानों को दी गई।
तीनों जगहों से आयी दमकल दस्तों ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया, परंतु तबतक पांच परिवारों मो ऐहसान, मो0 रासो अंसारी, मो0 निकु अंसारी, मो0 कासिम अंसारी, मो0 कलाम अंसारी का घर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है। टीकापट्टी की मुखिया शांति देवी ने असामाजिक तत्वों द्वारा उनके पंचायत में आग लगाए जाने पर पुलिस से जल्द आरोपितों को पकडने की मांग की है। जबकि नगर नगर पंचायत अध्यक्ष निरंजन मंडल, उपाध्यक्ष इंदू देवी सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने सरकार से पीडित परिवारों को मुआवजा के साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास योजना से आवास देने की मांग की है।
