पूर्णिया: शहर के महबूब खान टोला स्थित किड्जी जॉनी किड्स एव माउंट लिटेरा जी स्कूल में महात्मा गाँधी की 154वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर बच्चो ने सर्वप्रथम गांधी जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके विचारों एव आदर्शो को अपने भाषण के रूप में प्रस्तुत किया। बच्चो के साथ-साथ वहाँ उपस्थित स्कूल की सभी शिक्षिकाओ ने भी गांधी जी के विचारो को चंद शब्दो में अपनी-अपनी बात कही। गांधी जयंती के पावन अवसर पर प्राचार्या अंब्रिन खान और स्कूल के निर्देशक त्रिदीप कुमार दास ने गांधी जयंती के विषय में बताते हुए बच्चो से कहा सत्य और अहिंसा के मार्ग पर देश को गुलामी से आजाद कराने वाले मोहनदास करमचंद गांधी का आज जयंती है।
उनके उच्च विचार, सादा जीवन और अपने प्रति ईमानदार रहने का प्रयत्न यदि हम सब मिलकर करे तो एक सुनहरे भविष्य की कल्पना कर सकते है। महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि उनके सिद्धांतों पर चलकर ही दी जा सकती है। साथ ही साथ स्कूल के बच्चो ने स्वच्छता अभियान का मुहिम चलाया। और बच्चो ने आस पास के जगहों पे साफ-सफाई की। और साथ ही साथ प्रण लिया की अपने घर, अपने शहर को साफ सुथरा रखेंगे।
Tiny URL for this post: