कटिहार : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की बैठक प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के प्राणपुर प्रखंड में पार्टी के जिला अध्यक्ष उमाकांत आनंद के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव अखिलेश यादव, जिला प्रवक्ता अंकित सिंह और नगर अध्यक्ष रवि जयसवाल मौजूद थे।बैठक में प्राणपुर प्रखंड के दर्जनों युवाओं ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के प्रति आस्था रखते हुए भाजपा और जदयू को छोड़कर रालोसपा का सदस्यता ग्रहण किया।
जिसका जिला अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों ने स्वागत किया।जिला अध्यक्ष उमाकांत आनंद ने पार्टी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष के विचारों को विस्तार पूर्वक से पढ़ाई,दवाई,कमाई,सिचाई,कार्यवाही और सुनवाई जो पार्टी का मुख्य उद्देश्य है सभी को अभगत कराया।उन्होंने कहा आगे होने वाले विधानसभा चुनाव में सफलता पाने के लिए हमलोगों को अधिक से अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है ताकि जीत सुनिश्चित हो सके।इसके लिए सभी पंचायत अध्यक्ष को वार्ड स्तर पर संगठन को मजबूत करने का दिशा निर्देश दिया गया।
संगठन को विस्तार करते हुए अजित मंडल को प्रखंड प्रभारी एवं प्रभाकर रजक उर्फ बाबू को युवा अध्यक्ष तथा चन्दन रजक-बसतोल,राहुल मंडल-पथर्वार, विकास मंडल-धरहन,सुमन रजक-बरझल्ला, सन्नी कुमार-सहजा,दीपक दास-प्राणपुर को पंचायत अध्यक्ष बनाया गया।सदस्यता ग्रहण करने वालो में मुख्य रूप से सोनू मण्डल,विक्रम राठौर,मिथिलेश मण्डल,संकेत कुमार, विकास मण्डल,गुलसन कुमार, राजा मण्डल,ज्ञानदीप रजक,अमित मण्डल,मनोहर दास, भोला मण्डल,मुकेश कुमार मण्डल आदि थे।