पूर्णिया: पूर्णिया जिला के 254वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर हर्षोल्लास के साथ जिला का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिले में साइकिल रेस, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर, क्विज एवं चित्रकला प्रतियोगिता, कृषि मेला, विभागीय स्टॉल, पुष्प प्रदर्शनी, संस्कृति कार्यक्रम voice of purnea आदि कार्यक्रमों का बेहतर ढंग से आयोजन किया गया। इस अवसर पर कला भवन पूर्णिया के प्रांगण में कृषि मेला एवं पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।जिसका विधिवत उद्घाटन जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार द्वारा फीता काट किया गया l मेला का मुख्य आकर्षण पुष्प प्रदर्शनी रहा, जिसमें कुल 42 वर्गों में विभिन्न प्रकार के पुष्पों का प्रदर्शनी किया गयाl निरिक्षण दल के अनुशंशा के आलोक में प्रत्येक वर्ग में प्रथम 03 कृषकों /पुष्प प्रेमी आदि को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गयाl मेला में कुल 17 स्टॉल के विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गईl कृषि विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल में SMAM योजना के तहत अनुसूचित जाति के 01 कृषक को कृषि यंत्र बैंक स्थापित करने हेतु (10 लाख के प्रोजेक्ट कॉस्ट पर 40% अधिकतम 4 लाख रूपए अनुदान देय का जिला पदाधिकारी द्वारा चाभी हस्तगत कराया गया l क़ृषि यांत्रिकरण योजना के तहत छोटे क़ृषि यंत्र यथा मैन्युअल एग्रीकल्चर किट, जिसमें हसिया, खुरपी, कुदाल, मेज शैलर, वीडर (1000 के किट पर 80% अनुदान, मात्र 200 रूपये कृषक अंश ) का खरीदारी 11 कृषकों द्वारा किया गया है l
मेला में फसल अवशेष प्रबंधन यंत्रो के साथ साथ विभिन्न प्रकार के आधुनिक क़ृषि यंन्त्रों का प्रदर्शनी किया गया l पूर्णिया जिला के स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा समेकित बाल विकास सेवा योजना अंतर्गत बनाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्टॉल पर प्रदर्शित किए गए सभी सामग्रियों की जानकारी जिलाधिकारी महोदय द्वारा लिया गया। कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा पूर्णिया सदर की गर्भवती माता का गोद भराई किया एवं 06 माह के बच्चें को अन्नप्राशन भी कराया गया। इसके बाद जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा समाहरणालय प्रांगण में रुद्राक्ष का वृक्षारोपण किया गया। उप विकास आयुक्त श्रीमती साहिला भा०प्र०से० द्वारा छतीस मसाला के वृक्ष को लगाया गया। इस प्रकार सभी सरकारी कार्यालय में जिला स्थापना दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण एवं विभिन्न प्रकार के कर्मों का आयोजन किया गया। समाचार लिखे जाने तक प्रेक्षागृह पूर्णिया में सांस्कृतिक कार्यक्रम voice of purnea का कार्यक्रम चल रहा है। मौके पर अपर समाहर्ता,अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पूर्णिया, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, वरीय उपसमाहर्ता एवं संबंधित विभागीय पदाधिकारिगण मौजूद थे।
Tiny URL for this post: