पूर्णिया: बनमनखी अनुमंडल के सरसी थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध हनुमान मंदिर सरसी के प्रांगण में आर्ट ऑफ लिविंग सरसी के द्वारा फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमे आस पास से आये सैकड़ों लोगों को मुफ्त जांच के बाद ग्रीन पूर्णियां एवं माँ पंचा देवी हॉस्पिटल के सौजन्य से निशुल्क दवाई का वितरण किया गया। आयोजित केम्प में आये लोगों की जांच डॉ ए के गुप्ता एवं डॉ विकास कुमार के द्वारा किया गया। इस मौके पर डा विकास कुमार ने मौजूद लोगों को ठंड के समय विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी।
उन्होंने कहा कि इन दिनों तापमान में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है। ऐसे में खुद के अलावा बुजुर्ग एवं बच्चों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। काफी जरूरत हो तब हीं घर से बाहर निकले। ताजी खाना के साथ हरि साग-सब्जी, रोटी-चावल, गर्म दूध के अलावा मांस मछली ओर अंडे का सेवन करें। इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग सरसी के दर्जनों कार्यकर्ता एवं ग्रमीण मौजूद थे।