सहरसा, अजय कुमार: शहर के बायपास रोड स्थित इवनिंग महाविद्यालय के सभा भवन में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार आयोजन को लेकर सोमवार को बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर सचिव विपुल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार की सफलता पर विचार विमर्श किया गया। इस बैठक में सेमिनार हेतु विषय का चयन, आयोजन समिति का गठन एवं सेमिनार की तिथि का निर्धारण एवं सेमिनार हेतु स्रोत बिंदु से संपर्क करने को लेकर व्यापक विचार विमर्श किया गया। इसके साथ ही सेमिनार में भाग लेने वाले प्रतिभागियों से भी सहयोग राशि हेतु विचार विमर्श किया गया।
इस अवसर पर प्रोफेसर कुमुद कुमार झा, प्रोफेसर राम कुमार झा, प्रोफेसर अभिषेक वत्स, प्रोफेसर नवनीत, डॉ संजय कुमार, प्रोफेसर विपिन कुमार, प्रोफेसर सुमन कुमार मिश्र,प्रोफेसर शिवनंदन कुमार, प्रोफेसर बच्चन झा, प्रोफेसर सहीमुद्दीन, प्रोफेसर मोनिका कुमारी,प्रोफेसर चुन्नी कुमारी, अंजनी कुमारी,प्रोफेसर सुधीर कुमार झा, प्रोफेसर विजय कुमार साहनी,प्रोफेसर भूपेंद्र कुमार, रामचंद्र साह, अनिल कुमार,अमर कुमार ठाकुर, अनुज कुमार,शशि भूषण कुमार सहित अन्य मौजूद थे।