सहरसा, अजय कुमार: बिहार कर्मचारी चयन आयोग,पटना द्वारा तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त (प्रा०) प्रतियोगिता परीक्षा -2022 के प्रथम चरण की पुनर्परीक्षा के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु सभी केन्द्राधीक्षक,सभी दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ विकास भवन,सहरसा के सभागार में जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में बैठक की गई। संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा -2022 जिले के 09 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। इस परीक्षा में कुल 4820 परीक्षार्थी शामिल होंगे। शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर जिला पदाधिकारी के निर्देश पर उप विकास आयुक्त द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी की ब्रीफिंग की गई। बिहार कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त (प्रा०) प्रतियोगिता परीक्षा 2022 का आयोजन दिनांक 05.03.2023 रविवार को प्रथम पाली में 12.00 बजे मध्याहन से 02.15 बजे अपराहन तक जिले के नौ परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी। शांतिपूर्ण एंव कदाचार मुक्त परीक्षा के आयोजन के मददेनजर विकास भवन,सहरसा में उप विकास आयुक्त,श्री संजय कुमार निराला द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारीयों की ब्रीफिंग के दौरान निर्देश दिया गया कि एक दिन पूर्व आवंटित परीक्षा केन्द्रों पर पहुँचकर शांतिपूर्ण/निष्पक्ष संचालन हेतु की जानेवाली व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर लेंगे तथा बिहार कर्मचारी चयन आयोग के दिशा-निर्देश का अक्षरशः पालन करेंगे। ब्रीफिंग में बताया गया कि कोई परीक्षार्थी किसी विषय से संबंधित गाइड,पुस्तक की फोटोकॉपी,हस्तलिखित कागज नोटस,इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मोबाइल,पेन, पेसिल,कैलकुलेटर,डिवाइस,ईयर फोन, स्मार्टफोन,घड़ी,जूता-मौजा,आभूषण आदि परीक्षा भवन में नहीं ले जा सकेंगें।
अभ्यार्थी अपने साथ तीन पाठय पुस्तक अर्थात प्रत्येक खण्ड के लिए एक ही पुस्तक ले जा सकते है। 1.सामान्य ज्ञान 2.गणित 3.सामान्य विज्ञान। पुस्तको में एनसीईआरटी,बीटीसी,आईसीएसई या टेस्ट बुक ही मान्य होगें। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर जैमर लगाया गया है। अभ्यथियों के प्रवेश का समय पूर्वाहन 11.00 बजे तक ही रहेगा। किसी भी परिस्थिति में अभ्यर्थियों को 11.00 बजे के बाद प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी साथ ही परीक्षा केन्द्र से 200 गज की दूरी में रहने/घूमने/भीड़ इकठठा होने की अनुमति नहीं दी जायेगी। परीक्षा केन्द्रों के आस-पास फोटो कॉपी की दुकानें परीक्षा अवधि के दौरान पूर्णतः बन्द रहेंगी।