सहरसा, अजय कुमार: आगामी 8 एवं 9 अप्रैल को दो दिवसीय लक्ष्मीनाथ गोसाई महोत्सव के लिए बैठक किया गया। ग्रामीणों ने काफी उत्साह पूर्वक कहा की परती धाम धाम पर महोत्सव होना हम समस्त ग्राम वासियों के लिए सौभाग्य की बात है। बैठक में दूर-दूर से गोसांई भक्तजन भाग लिए सभी ने अपना अपना विचार दिया महोत्सव को किस प्रकार से सफल बनाया जाए। बैठक में कार्यक्रम का रूपरेखा तैयार किया गया। प्रातः योग शिविर से कार्यक्रम का श्रीगणेश किया जाएगा साथी छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी नगर भ्रमण किया जाएगा जलपान के बाद उद्घाटन सत्र मुख्य अतिथि द्वारा तत्पश्चात कवि सम्मेलन गोसाई जी पर व्याख्यान भजन संध्या नवरात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम। दूसरे दिन प्रातः पुणे योग शिविर आरंभ होगा गीत संगीत प्रतियोगिता कवि सम्मेलन क्विज प्रतियोगिता दोपहर जलपान के बाद गोसाई जी के कुटी का दर्शन बाबा के सभी कुटी पर से भक्तजन आएंगे कुटी की विशेषता गोसाई जी की महिमा बताएंगे।
भजन संध्या जो गोसाई जी के द्वारा रचित भजन केबल बाबा के भजन भक्तजन सुनेंगे अहो रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम मिथिला के प्रसिद्ध लोकगीत गायक गायिका सु मधुर स्वर में गोसाई जी रचित भजन हम सभी भक्तजन श्रवण करेंगे।इस प्रकार के अद्वितीय कार्यक्रम पहली बार पावन भूमि में आयोजित किया जा रहा है जिसमें देश के कोने-कोने तथा पड़ोसी देश नेपाल से गोसाई जी के भक्तजन भाग लेंगे। आज की बैठक में जय नारायण मिश्र, ब्रह्म नारायण मिश्र,नरेश मिश्र, सुबोध ठाकुर, सच्चिदानंद मिश्र, बाबू साहब चौरसिया, उमेश चौरसिया, दर्द गुरु पंकज ओझा, तांत्रिक विभूति आनंद कात्यायन, अनुज कुमार, अमित राम, सेवक प्रभाकर आदि उपस्थित थे।