पूर्णिया: विहिप पूर्णिया जिला अध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि 22 जनवरी को श्रीराम लला के नव निर्मित मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है। इसको लेकर सभी सनातनियों में जबरदस्त उत्साह है। उक्त तिथि को सम्पूर्ण देश राममय और भक्तिमय नजर आएगा। इसकी तैयारी के निमित्त सभी प्रखंडों, पंचायतों और गांव मुहल्ले में बैठक आयोजित कर तैयारी को मूर्त रूप देने का प्रयास किया जा रहा है। इसी निमित्त शुक्रवार को रामबाग प्रोफेसर कालोनी दुर्गा मंदिर में रामभक्तों की बैठक आयोजित की जा रही है, इसके लिए समाचारपत्र के माध्यम से भी सूचना दी जा रही है। विहिप बजरंगदल पूर्णिया जिला अध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार ने रामबाग के सभी टोले मुहल्ले (वार्ड 30 एवं 31) में अवस्थित मठ, मंदिर, आश्रम व पूजा समिति के अधिकारियों, बंधुओं, माता एवं बहनों से निवेदन करते हुए कहा कि बड़े गर्व और शौभाग्य का विषय है कि 500 वर्षों के लंबे संघर्ष और लाखों बलिदान के बाद श्रीराम जन्मभूमि पर नव निर्मित मंदिर में राम लला 22 जनवरी 2024 को विराजित होने वाले हैं।
उद्घाटन और मंदिर दर्शन हेतु देश विदेश के सभी सनातनियों को आमंत्रित करने हेतु श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास अयोध्या द्वारा पूजित अक्षत, आमंत्रण पत्रक और मंदिर का तस्वीर भेजा गया है। जो 1 जनवरी से 15 जनवरी तक सभी सनातनियों के घरों तक पहुंच जाय और 22 जनवरी को उद्घाटन के दिन अपने मुहल्ले के मंदिर को राममंदिर समझकर साज- सज्जा कर बड़े स्क्रीन पर लाइव टेलीकास्ट 11 बजे से 1 बजे तक सामुहिक रूप से देखा जाए, भजन कीर्तन, अनुष्ठान, रामायण पाठ, हनुमान चालीसा पाठ, सुंदर काण्ड पाठ, श्रीराम जय राम जय जय राम के विजय महामंत्र का पाठ, आरती, एवं दीपोत्सव मनाते हुए प्रसाद वितरण किया जाना चाहिए। नगर और मुहल्ले को तोडनद्वार, भगवा ध्वज से सजाए जाएं। होर्डिंग लगे। इस निमित्त आपसी विचार विमर्श और सामुहिक निर्णय हेतु शुक्रवार 29 दिसंबर के सुबह 8 बजे प्रोफेसर कालोनी रामबाग दुर्गा मंदिर में बैठक का आयोजन किया गया है। अतः सादर निवेदन है कि राम कार्य के लिए निर्धारित समय और स्थान पर पहुंच कर बैठक के उद्देश्यों को सफल बनावें।