पूर्णिया, प्रफुल्ल कुमार सिंह: बनमनखी अनुमंडल अंतर्गत सरसी थाना परिसर में रविवार को हिंदू धर्मावलंबियों का पर्व होली व मुस्लिम धर्मावलंबियों का पर्व शब-ए-बारात के शांतिपूर्ण समापन को लेकर पुलिस एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के बीच बैठक की गई। इस अवसर पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनमनखी कृपाशंकर आजाद ने बैठक में उपस्थित व्यक्तियों से आग्रह किया कि होली पर्व के अवसर पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर लगाम कसने के लिए पुलिस की सहयोग करें। जिससे यह पर्व शांति एवं सौहार्द पूर्ण ढंग से मनाया जा सके। सरसी थाना अध्यक्ष एम ए हैदरी ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवी को अपना व्यक्तिगत मोबाइल नंबर दते हुए आग्रह किया कि किसी भी प्रकार की शांति भंग करनेे वालों की सूचना उन्हेंं अविलंब दी जाए।
क्योंकि इस पर्व में अधिकांश व्यक्ति गुपचुप तरीके से शराब पीकर हुड़दंग मचाकर शांति व्यवस्था भंग करते हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने थाना में कार्यरत सभी चौकीदारों को निर्देश दिया कि वे अपने अपने क्षेत्रों में गुपचुप तरीके से बन रहे शराब एवं शराब पीने वालों का पता लगाकर अभिलंब उन्हें सूचित करें। बैठक में महादेवपुर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि लड्डू साह, जियनगंंज पंचायत मुखिया प्रतिनिधि विनोद यादव, मझुवा प्रेम राज पंचायत मुखिया अजय कुमार चौहान, पारसमनी सरपंच प्रतिनिधि महफूज आलम, समाजसेवी राज किशोर सिंह, अब्दुल रज्जाक, बब्बू सिंह, अखिलेश सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, मिंटू कुमार, इत्यादि मौजूद थे।
