पूर्णिया: श्रवण कुमार, माननीय ग्रामीण विकास मंत्री, बिहार सरकार का पूर्णिया भ्रमण कार्यक्रम के दौरान स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण तथा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत पूर्णिया पूर्व प्रखंड के वीरपुर पंचायत स्थित नवनिर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के बाद माननीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग ने जीविका द्वारा लगाए गए दो स्टॉल का निरीक्षण किया गया। जीविका के स्टॉल पर बादल ग्राम संगठन की लीला देवी के द्वारा मिठाई निर्माण एवं आकाश ग्राम संगठन की तबस्सुम खातून के द्वारा पापड़ निर्माण तथा पैकेजिंग एवं तबस्सुम के द्वारा बिस्किट पैकेजिंग, हिना ग्राम संगठन की मुन्नी खातून के द्वारा मोढी पैकेजिंग एवं आजमाती खातून के द्वारा दाल तथा हल्दी पैकेजिंग एवं नजमा खातून के द्वारा दाल तथा हल्दी पैकेजिंग और श्रीनगर प्रखंड की अभिलाशा ग्राम संगठन की जीविका दीदी शबनम देवी के द्वारा स्वागत ब्रांड के नाम से उत्पादन किये जा रहे सरसों तेल आदि को प्रदर्शित किया गया।
इस क्रम में जीविका दीदियों से बातचीत में माननीय मंत्री जी ने कहा कि आप सभी अच्छा काम कर रहे हैं। आप सबों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार के द्वारा और सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।माननीय मंत्री महोदय ने मुस्कान संकुल संघ की अध्यक्ष गायत्री देवी तथा सचिव खाखरी देवी को एक करोड़ 45 लाख ₹25000 का सांकेतिक चेक प्रदान किया गया। यह राशि जीविका संपोषित मुस्कान संकुल संघ से जुड़े विभिन्न हितग्राहियों को उनकी आजीविका संवर्धन के लिए दिया गया है। इसके पूर्व माननीय मंत्री महोदय के स्वागत में जीविका से जुड़ी संथाली वीडियो के द्वारा संथाल नृत्य कर उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर माननीय सांसद श्री संतोष कुमार कुशवाहा, उपाध्यक्ष आयुक्त श्रीमती साहिल, डीपीएम जीविका श्री तरुण कुमार बीपीएम पूर्णिया एवं रमेश कुमार सामाजिक विकास प्रबंधक श्री ओमप्रकाश मंडल एवं संबंधित विभागीय पदाधिकारीगण मौजूद थे।