पूर्णिया: पूर्णिया दिवानगंज सिंघिया उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय की प्रबंध समिति की बैठक में विधायक विजय खेमका ने पूर्व बैठक की संपुष्टि के साथ विद्यालय के विकास पर समिति सदस्य एवं अभिभावकगण से राय सुमारी किया। विद्यालय के चाहर दिवारी की मरम्मत तथा अन्य कार्य का प्राकलन तैयार कर विद्यालय में कार्य कराने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर श्री खेमका ने विद्यालय में साफ़ सफाई तथा शैक्षणिक वातावरण बनाने को प्रधानाचार्य से कहा। विद्यालय निरिक्षण क्रम में विधायक ने कक्षा में पढ़ रहे छात्र छात्राओं से संवाद कर जय जवान जय किसान का नारा देने वाले देश के पूर्व प्रधानमंत्री महान स्वंत्रता सेनानी भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्य तिथि की जानकारी लिया।
विधायक ने अयोध्या में भगवान् श्री राम के भव्य मंदिर में 22 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा होने वाले प्राण प्रतिष्ठा की भी चर्चा किया। पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए विधायक ने सदस्यों के साथ विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया। कक्षा सात के छात्र इंजमामुल को साफ़ सुथरा पोषक पहन कर दैनिक विद्यालय आने पर गुलाब का फुल देकर प्रोत्साहित किया। प्रबंध समिति में शिक्षा प्रेमी डॉ० सुरेश झा, प्रधानाचार्य, वरीय शिक्षक, विमल मंडल प्रमोद सिंह प्रदीप सह विवेका यादव युगल दुबे राम सिंह शशि भूषण चौधरी रुपेश यादव तारानंद सिंह कामख्या महलदार बिरेन्द्र सिंह सहित अभिभावकगण उपस्थित थे। |