पूर्णिया, शम्भू कुमार रॉय: प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डहूवाबाडी पंचायत अंतर्गत पंचायत सरकार भवन एवं रंगामाटी गांव में पीसीसी सड़क का शिलान्यास अमौर विधायक अख्तरुल ईमान ने किया। वही शिलन्यास के दौरान सभा में संबोधन करते हुए विधायक अख्तरुल ईमान ने कहा की ये पीसीसी सड़क निर्माण होने से लोगो को कीचड़ पानी से निजात मिलेगी और आवागमन में सुविधा होगा, वही इसको लेकर लोग बहुत दिनो से मांग कर रहे थे,जो आज पीसीसी का निर्माण किया गया है। वही संवेदक को कहा गया है कि सड़क निर्माण कार्य में को अनियमिता नही होना चाहिए। मानक के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया गया है। वही स्थानीय लोग को कहा की कार्य में कोई कमी हो तो इसकी सूचना दे। वही कहा की ये सड़क बनने से लोगो को कभी फायदा होगा।
वही सभी जो भी सड़क बची हुई है वो जल्द से जल्द तक उसका भी निर्माण किया जाएगा। वही कहा की मेरा हरसंभव कोशिश है की जहा तक हो सके लोगो की भला करे। वही कहा की जितनी भी अधूरी सड़क है उसे भी जल्द से जल्द निर्माण किया जायेगा। वही कहा की हमारा क्षेत्र कटाव ग्रस्त है जिसको लेकर सभी कटाव पीड़ित परिवार को इसका लाभ लोगो को दिलाने का काम किए , वही कच्चा मकान, पक्का मकान, झोपड़ी सहित सभी कटाव पीड़ित को इसका मुआवजा मिला वही कहा की लगभग सभी विद्यालय एवं मदरसा व कब्रिस्तान का जो भी छूट गया है जल्द से जल्द उनका भी चार दिवारी का निर्माण कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ता ग्रामीण सहित अन्य लोग मौजूद थे।