पूर्णिया : पूर्णिया के बिजली उपभोक्ताओं की परेशानियों को देखते हुए, विधायक विजय खेमका ने सरकारी मंत्री, विभागाध्यक्ष और अन्य अधिकारियों को पत्र लिखकर जल्द ही समस्या का समाधान करने का आग्रह किया है। गर्मी के मौसम में बढ़ी बिजली की मांग के चलते पूर्णिया में बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है। ज्यादा लोड के कारण तारों और ट्रांसफार्मरों पर दबाव बढ़ गया है, जिससे कई बार आपूर्ति बाधित होती है।
विधायक ने बताया कि पूर्णिया को पर्याप्त बिजली आपूर्ति नहीं मिल पा रही है, इसलिए लंबे समय तक कटौती होती रहती है। उन्होंने शहरी और ग्रामीण इलाकों में नए ट्रांसफार्मर लगाने, पुराने बदलने और तारों की मरम्मत करने की मांग की है। विधायक का कहना है कि पूर्णिया को कम से कम 120 मेगावाट बिजली नियमित रूप से मिलनी चाहिए।
श्री खेमका ने स्पष्ट किया कि उनका प्रयास बिजली उपभोक्ताओं की परेशानियों को दूर करना है। विभाग पहले भी कई इलाकों में नए ट्रांसफार्मर लगा चुका है और पुराने बदल चुका है। अब भी कुछ स्थानों पर काम जारी है। विधायक ने कार्यपालक अभियंता से बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं का जल्द समाधान करने को कहा है।
Tiny URL for this post: