पूर्णिया: कोशी शिक्षक निर्वाचन समेत बिहार में कल 5 सीटों पर एमएलसी का चुनाव होना है। इसको लेकर तैयारी अंतिम चरण पर है। 14 जिले के सभी 157 मतदान केंद्रों पर मतपेटी भेजा जा रहा है। कोशी शिक्षक निर्वाचन के लिए पूर्णिया के प्रमंडलीय आयुक्त को आरओ बनाया गया है, जबकि सभी 14 जिले के डीएम इसके एआरओ हैं। प्रमंडलीय आयुक्त सह निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि इस चुनाव में सभी 14 जिलों मिलाकर करीब 17000 शिक्षक मतदाता है। कल सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक वोटिंग होगी।
मतपेटी आज ही भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्णिया के खेल भवन में बज्रगृह बनाया गया है। सभी 14 जिलों में चुनाव के बाद वहां से मतपेटी पूर्णिया स्थित बज्रगृह पहुंचेगा, जहां 5 अप्रैल को मतगणना होगी। इस चुनाव में कुल 7 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिसमें मुख्य मुकाबला जदयू प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह और भाजपा प्रत्याशी रंजन कुमार के बीच है। आयुक्त ने कहा कि चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है।