सहरसा, अजय कुमार: जिला कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को एआईसीसी सदस्य कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉक्टर तारानंद सदा ने केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि अच्छे दिन का लुभावनी नारा देने वाले देश को सांप्रदायिक एवं जातिवाद में ध्यान भटका कर अपने कुछ गुजराती मित्रों के माध्यम से देश की गरीब जनता के पैसे और देश की संपत्ति को बेचने का काम कर मोदी सरकार लोकतंत्र का गला घोट रही है। उन्होंने कहा कि आज सरकार के लिए देश के 140 करोड़ लोगों की आवाज कोई मायने नहीं रखती है। लेकिन याद रहे हर सरकारी जोर जुल्म पर वार कर कांग्रेस देश की लड़ाई लड़ती रहेगी। जिस तरह से भाजपा राजनीतिक षड्यंत्र कर रही है। हथकंडे अपना रहे वह यह ना सोचें कि इससे राहुल गांधी डर जाएंगे। राहुल उस परिवार से हैं जिस परिवार ने देश के लिए अनेक शहादत दी है।उन्होंने कहा कि अदानी कैसे 8 साल में विश्व के 609वें नंबर से दूसरे स्थान पर आकर खरबपति बन गए।अदानी की कंपनी में 20 हजार करोड़ किसका है।ऑस्ट्रेलिया इजरायल बांग्लादेश श्रीलंका आदि सरकार से प्रधानमंत्री ने ठेका क्यों दिलवाई। अडानी के जहाज में मोदी अडानी का फोटो दिखाकर राहुल ने संबंध पूछा तो क्या गलत किया। संसद मे जेपीसी का मांग करने और घोटाले का पोल खुलते देख आनन-फानन में 24 घंटे में सजा एवं राहुल की सांसद की सदस्यता छीन ली गई है।
बंगला खाली करने का नोटिस मिला है। उन्होंने कहा कि नफरत के इस बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने, बेधड़क गलत को गलत कहते हुए परिणाम की चिंता किए बिना हमेशा सच बोलने का अपराध किया है।उन्होंने इस तानाशाही सरकार के विरुद्ध इतने सारे अपराधों की सजा तो मिलनी ही थी। हम लोग भी आज संकल्प लेते हैं यह अपराध करते जाएंगे ना डरेंगे ना रुकेंगे ना झुकेंगे। राहुल गांधी के साथ चलेंगे। उन्होंने आम जनता से अपील कर कहा कि जनता हर एक मुद्दे के लिए उनका साथ देते रहें ताकि आपके माध्यम से आपकी लड़ाई लड़ सके। उन्होंने कहा कि राहुल जी किसी भी कीमत पर हार नहीं मानेंगे। तानाशाह हारेगा लोकतंत्र की जीत होगी।इस अवसर पर पूर्व प्रदेश युवा अध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी, सुपौल जिला अध्यक्ष विमल कांत यादव ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर वरिष्ट नेता रामसागर पांडे,उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी कुमार हीरा प्रभाकर, मोहम्मद नईम उद्दीन, मुकेश कुमार झा, अशोक कुमार झा, संजीव यादव, पीताम्बर पाठक, इम्तियाज अंजुम,पंकज कुमार सिंह, मोहम्मद गयासुद्दीन एवं बैजनाथ झा सहित अन्य मौजूद थे।