सहरसा, अजय कुमार: शहर के सराही मोहल्ला स्थित न्यू लक्ष्य कोचिंग सेंटर के आधे दर्जन से अधिक छात्र अच्छे नंबर से उतीर्ण हुए है। वही एक छात्र गौतम कुमार बिहार बोर्ड मैट्रिक के परीक्षा में 476 अंक प्राप्त कर दसवां स्थान टॉप टेन में हासिल कर जिले का नाम रौशन किया है। न्यू लक्ष्य कोचिंग सेंटर के निदेशक लालदेव कुमार ने कहा कि कोचिंग मे समय-समय पर सप्ताहिक जांच परीक्षा एवं क्विज प्रतियोगिता में सफल छात्र छात्राओं को पारितोषिक भी दिया जाता है। इन सभी तरीके को अपनाने के कारण आज बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में गौतम कुमार पिता रणवीर कुमार जो एक छोटा सा किराना व्यवसायी है जो जिससे अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। उन कठिनाईयो के बाबजूद गौतम कुमार ने अपनी काबिलियत के अनुसार पूरे राज्य सहित जिला व कोचिंग के नामों को उज्जवल करने का कार्य किया हैं।
उन्होने कहा कि गौतम कुमार बिहार टॉप 10 में 10 वां स्थान प्राप्त किया है।वही छात्र गौतम कुमार ने कहा कि आज हमारे इस परिणाम का पूरा शहर हमारे कोचिंग संस्थापक, हमारे शिक्षक गण को जानते हैं। जिन्होंने सही तरीके के साथ हम लोगों को पढाने का कार्य किया और हम सभी छात्र हर हमेशा लगन के साथ पढ़ाई का कार्य करते थे। जिसका परिणाम आज हम सभी को देखने को मिल रहा हैं। वहीं श्री कुमार ने कहा कि गौतम कुमार 476, दिलखुश कुमार 454, प्रणव प्रियदर्शी 455, प्रिंस कुमार 442, निशांत कुमार 443, कोमल कुमारी 432, निशा कुमारी 418, आशियाना परवीन 408,आशीष कुमार 465,सरोज कुमार 466 व अन्य छात्र छात्राओं ने दसवीं के परीक्षा में अच्छे अंक से सफल हुए हैं। इस मौके पर शिक्षक रविंद्र, दीपक , निरंजन ,सत्यम हिमांशु शुभक ,सुरेंदर, नवीन, रंजीत, अमृतेष ने सफल छात्र छात्राओ को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।