सहरसा, अजय कुमार: जिला के सौरबाज़ार नगर पंचायत के वार्ड नं0 04 निवासी संजय कुमार की पुत्री मीठी कुमारी ने मैट्रिक की परीक्षा में बिहार में सातवां स्थान प्राप्त कर जिला सहरसा का नाम रौशन करने पर मधेपुरा लोकसभा का भी मान सम्मान बढ़ाया इस मोके पर कोशी के लोकप्रिय सांसद दिनेश चंद्र यादव ने उनके आवास पहुंच कर 25000/00 पचीस हज़ार रुपये देकर प्रोत्साहित किये। साथ ही एक डिक्सनरी और ग्लोबल्स,गिफ़्ट देकर सम्मानित किये बाकी सात उत्तीर्ण छात्राओं को दो दो हज़ार रुपये देकर हौसला अफजाई किये।
सांसद दिनेश चंद्र यादव ने कहा कि सभी आभिभावकों साधुवाद के पात्र हैं जिन्होंने बच्चियों को पढ़ाने के लिये प्रेरित किये शिक्षा का महत्व समझे,शिक्षित बनाने के लिए बहुत मेहनत किये सभी आभिभावकों बधाई के पात्र हैं एवं सभी छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं के साथ आशीर्वाद दिये। सांसद के साथ जिला परिषद प्रतिनिधि अमर यादव,मधेपुरा सांसद प्रतिनिधि प्रो0 विजेन्द्र नारायण यादव,बी बी प्रभाकर,प्रो0 कैलाश प्रसाद यादव,पूर्व राजद अध्यक्ष अंजानी कुमार,डॉ0 लुत्फुल्लाह अभिषेक रिक्की उर्फ बाबू,विष्णु मुन्ना यादव,अमरेंद्र यादव आदि थे।