पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: रूपौली की माटी से मेरा पुराना रिश्ता है ।जो स्नेह और प्यार रूपौली वासियों ने मुझे दिया है। उसका कर्ज इस जन्म में उतार पाना मुश्किल है। लेकिन अपना फर्ज निभाने से कभी भी पीछे नही रहा हूँ और आगे भी फर्ज और रिश्ते की डोर को मजबूती से निभाने का प्रयास करता रहूँगा। उक्त बातें जाप सुप्रीमो सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव रूपौली काली मेले के मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के मंच के उद्घाटन के मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। प्रखंड के सबसे प्रसिद्ध काली मेला का आयोजन वर्षो से रूपौली में होते आ रहा है। इस मेले का खासियत है कि सभी जगह के काली मेला का विसर्जन के बाद यहाँ के मेले का शुभारंभ होता है। जो कि छठ तक चलता है। पप्पू यादव ने सांस्कृतिक मंच पर लगे फीता को काट कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि मेले से समाज मे आपसी भाईचारा और सौहार्द की जड़े मजबूत होती है। लोग आपसी मनमुटाव को भूल कर आपस मे मिलजुल कर मेले का लुफ्त उठाते है। वही सांस्कृतिक कार्यक्रम से स्थानीय कलाकारों के अंदर छुपी प्रतिभा निकल कर मंच के माध्यम से बाहर आता है। जिससे ग्रामीण परिवेश में रहने वाले युवाओं को भी अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका स्टेप वाइज दूर तलक जाता है।
माँ काली की पूजा अर्चना के साथ ही मानवता की पूजा करना बहुत जरूरी है। गरीबों की सेवा से आपके इष्टदेव भी खुश होकर आपकी मुरादे पूरी करेंगे। इसलिए आज यहाँ उपस्थित सभी लोग प्रण लेकर जाएं कि प्रत्येक दिन आप अपने क्षमता के हिसाब से किसी -न-किसी माध्यम से एक गरीब, मजबूर और लाचार लोगों की मदद निःस्वार्थ भाव से करेंगे। ऐसा करने से आपके अंदर और बाहर एक अलग से अनुभूति होगी। आपके मन मे सकून मिलेगा की आज मानव जीवन पाकर एक नेक काम किया है। रूपौली के लोगो की मदद के लिए पप्पू हर पल तैयार रहा है और जब तक मेरी सांसे चलती रहेगी तब तक यहाँ के लोगो की हर जरूरत में सबसे पहले मैं खड़ा मिलूंगा। मैं कभी जाति, धर्म सम्प्रदाय पूछ कर मदद नही किया हूँ। मैं जात की नही जमात की राजनीति करता हूँ। मौके पर पूर्व मुखिया सिट्टू यादव, मेला मंत्री पप्पू यादव, बिहारी यादव, प्रेम किशोर सिंह, जाप प्रवक्ता राजेश यादव, मंटू यादव, पूर्व उप प्रमुख मो सगीर, पूर्व मुखिया मो पप्पू हबिबुला सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
Tiny URL for this post: