पूर्णिया: एनसीसी की मेगासाइक्लोथॉन टीम का आगमन 01 जनवरी 2024 को भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय, पूर्णियाँ, बिहार में हुआ। इस दौरान सभी का भव्य स्वागत बिहार और झारखण्ड निदेशालय एवं भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय, पूर्णियाँ द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर कर्नल मनीष वर्मा, कमांडिंग ऑफिसर, 35 बिहार बटालियन द्वारा ध्वजांकित करके गर्मजोशी से इस मेगासाइक्लोथॉन का स्वागत किया गया। ये समारोह पूर्णियाँ के भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय, पूर्णियाँ में आयोजित किया गया जिसमें पूर्णियाँ के कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम के अवसर पर राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के कैडेट्स द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका विधिवत शुभारंभ सभी आगत अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया। स्नातक कृषि के छात्राओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पारस नाथ द्वारा सभी अतिथियों को फूलों का गुलदस्ता एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। स्वागत भाषण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पारस नाथ द्वारा किया गया, अपने संबोधन में प्राचार्य ने मेगासाइक्लोथॉन टीम का स्वागत करते हुए कहा कि बेटियाँ आज किसी से कम नहीं है, ये सभी प्रत्येक क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं। कर्नल मनीष वर्मा, कमांडिंग ऑफिसर, 35 बिहार बटालियन द्वारा बताया गया कि एनसीसी विश्व का सबसे बड़ा वर्दीधारी युवा संगठन, राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) इस वर्ष अपनी स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहा है। इस शुभ अवसर पर और हमारे माननीय प्रधान मंत्री के दृष्टिकोण के आधार पर, एक मेगासाइक्लोथॉन रैली आयोजित किया जा रहा है, जो एक राष्ट्रीय स्तर का साइकिलिंग अभियान है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नारी शक्ति या महिला सशक्तिकरण को प्रदर्शित करना है।
इस टीम में 15 साइकिल चालक शामिल हैं, जिसमें यूपी एनसीसी निदेषालय की 14 गर्ल कैडेट शामिल हैं, जिनका नेतृत्व चार बार के आयरनमैन फिनिषर और कॉमरेड्स अल्ट्रा मैराथनर कर्नल अंजन सेनगुप्ता कर रहे हैं। एन सी सी की मेगासाइक्लोथॉन टीम को 22 दिसम्बर 2023 को असम के माननीय राज्यपाल श्री गुलाब चंद कटारिया ने गुवाहटी के राजभवन से साइकिल चालकों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने 24 दिसम्बर 2023 को अपनी विशाल यात्रा शुरू की और चार भारतीय राज्यों असम, पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश को पार करते हुए दिल्ली पहुँचेंगे। मेगासाइक्लोथॉन टीम को 28 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री रैली के दौरान स्वयं माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हरी झण्डी दिखाई जाएगी। साइकिल चालक प्रत्येक दिन औसतन लगभग 90 से 100 किलोमीटर की दूरी 23 दिनों की अवधि में 2107 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। ऑल गर्ल्स टीम असम और पष्चिम बंगाल का पार करते हुए बिहार के पूर्णियाँ में 610 किलोमीटर की दूरी तय करके पहुँची है। रास्ते में उन्होंने ग्रामीणों, स्कूल और कॉलेज के बच्चों और एनसीसी कैडेटों से मुलाकात की और उनसे बातचीत की। कठिन शारीरिक और मनोवैज्ञानिक प्रक्रिया को पार करने के बाद साइकिल चालकों का चयन किया गया है। इस सुपर ह्यूमन यात्रा के लिए खुद को तैयार करने के लिए उन्हें ढाई महीने की कड़ी ट्रेनिंग से गुजरना पड़ा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) अनुषासन नेतृत्व और देश भक्ति के प्रतीक के रूप में खड़ा है। हमारे महान राष्ट्र में महिलाओं की भूमिका सदैव सर्वोपरी रही है। नारी शक्ति पहल आशा और प्रगति का प्रतीक है, जो जीवन के हर क्षेत्र में महिलओं की अविश्वसनीय क्षमताओं को दर्शाती है। ये मेगासाइक्लोथॉन टीम दो जनवरी को पूर्णियाँ से नौगछिया के लिए प्रस्थान करेगी।
वहाँ से बरौनी के रास्ते होते हुए पटना पहुँचेगी जहाँ इनका भव्य स्वागत किया जाएगा। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता स्वाती वैष्यंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी महिलाएँ पुरूषों के साथ साथ कंधा मिलाकर चल रहीं हैं। श्री दिलनवाज अहमद, कमाण्डेंट बिहार मिलिटरी पुलिस, कटिहार ने सभी प्रतिभागियों को सफल यात्रा के लिए शुभकामनाएँ दी। मेगासाइक्लोथॉन टीम के आगमन पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में जिला स्कूल पूर्णियाँ, महिला महाविद्यालय पूर्णियाँ, एस आर डी ए वी पूर्णियाँ, विद्या विहार, पूर्णियाँ तथा भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय, पूर्णियाँ के छात्राओं के द्वारा सशक्त महिला सशक्त भारत विषय पर अपनी प्रस्तुति दी गई, जिसमें प्रमुख रूप से नृत्य, गायन, सामूहिक नृत्य, एकांकी नाटक आदि। महाविद्यालय के वैज्ञानिकों में डा॰ जनार्दन प्रसाद, डा॰ पंकज कुमार यादव, डा॰ अनिल कुमार, डा॰ रूबी साहा, डा॰ एन॰ के॰ शर्मा, श्रीमती अकांक्षा, डॉ विकास कुमार के साथ अन्य वैज्ञानिकों तथा कर्मचारियों में नवीन, दिलीप एवं चन्द्रमणि के साथ साथ छात्र/छात्राओं में मौसमी, सलोनी, ऐश्वर्या, स्नेहा, रिचा, अर्चना, वर्षा, सोनी, अनुषा, गुंजा, नेहा, प्रियांशु, हिमांशु, नितीन, रौशन, राहुल, आलोक, आदर्श, विवेकाआदि ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस एक दिवसीय मेगासाइक्लोथॉन टीम के आगमन पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन छात्रा साक्षी राज तथा सृष्टि सोनल द्वारा संयुक्त रूप से एवं धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के एनसीसी ए एन ओ डा॰ अनिल कुमार द्वारा किया गया।
Tiny URL for this post: