पूर्णिया/रूपौली/अभय कुमार सिंह : केंद्र में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैट्रिक लगाएंगे । उक्त बातें रूपौली विधानसभा क्षेत्र के लोजपा के पूर्व विधायक सह प्रदेश उपाध्यक्ष शंकर सिंह एवं आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी सह महासचिव चंदन सिंह ने एनडीए के सभी नवनिर्वाचित सांसदों को बधाई देते हुए कही ।
नेता द्वय ने अपने संयुक्त बयान में तथा खुशियाँ जाहिर करते हुए कहा कि केंद्र में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैट्रिक लगाएंगे । उनके सानिध्य में सरकार एकबार फिर से देश को उंचाईयों तक जाएगा । उन्होंने लोजपा के पार्टी सुप्रीमो चिराग पासवान एवं पार्टी के सभी सीटों पर हैट्रिक जीत पर पार्टी सुप्रीमों सहित लोजपा के नवनिर्वाचित सांसदों को बधाई देते हुए कहा कि यह पार्टी सुप्रीमों की लोकप्रियता का प्रतिफल है कि पार्टी उनके सानिध्य में लगातार सभी सीटों पर हैट्रिक जीत दर्ज कर रही है ।
एनडीए गठबंधन एकबार फिरसे केंद्र में अपनी सरकार बनाएगी तथा नरेंद्र मोदी हैट्रिक लगाते हुए प्रधानमंत्री बनेंगे । उन्होंने पूर्णिया के नवनिर्वाचित सांसद पप्पू यादव की जीत पर भी बधाई दी है तथा पूर्णिया के विकास में चार-चांद लगेंगे, ऐसी आशा है । उन्होंने कहा कि संतोष कुशवाहा की हार पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि एनडीए की ओर से उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई थी, उन्होंने वखूबी निभाई, नतीजा सामने है कि रूपौली एवं धमदाहा विधानसभा क्षेत्रों में काफी बढत सपष्ट रूप से सामने है । जीत-हार तो लगी रहती है ।
Tiny URL for this post: