सहरसा, अजय कुमार: जिले के कहरा प्रखंड के चैनपुर निवासी मिस्टर इंडिया नील आर्यन ठाकुर अब मिस्टर पेशेफिक युनिवर्स प्रतियोगिता में इंडिया का प्रतिनिधित्व करने व भाग लेने दक्षिण अफ्रीका के पेरु जा रहे हैं। यह प्रतियोगिता 25 से 31 मई को आयोजित होगी। श्री आर्यन ने बताया कि 2022 को चैन्नई में आयोजित रुबरु मिस्टर इंडिया का खिताब जीत हासिल की।अब मिस्टर पेशेफिक युनिवर्स प्रतियोगिता मे भाग लेने जा रहे है।उन्होंने बताया कि मेरी प्रारंभिक पढा़ई बिहार मे ही हुआ है।वे ग्रेजुएशन,पीजी,एमबीए कर मुंबई में रहकर मांडलिग कर रहे हैं।उन्होने बताया कि इंडिया का रिप्रजेंट करने को लेकर बहुत मेहनत की है। जिसमें बॉडी लैंग्वेज,स्क्रीन रूटीन तथा फिटनेस सहित हर स्केल पर काम करना होता है।
इस अवसर पर उनके चचेरे दादा चंदन ठाकुर ने बताया कि नील आर्यन ठाकुर की सफलता से परिवार एवं ग्रामीण सभी हर्षित है।हम लोग भगवान नीलकंठ और मां काली से प्रार्थना है कि नील आर्यन ठाकुर मिस्टर पेशेफिक युनिवर्स प्रतियोगिता में सफल होकर जिले राज्य तथा देश का नाम रोशन करें।उन्होने बताया कि मिथिलांचल में मांडलिग की परम्परा नही है।ऐसे में आर्यन द्वारा लीक से हटकर नई लकीर खींचकर युवाओ को प्रेरित कर रहे हैं।इस अवसर पर श्री आर्यन ने युवाओ का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि आप जिस भी क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर सकते है।उसी क्षेत्र में अपना ध्यान केंद्रित करे तो सफलता निश्चित होगी।