पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: प्रखंड के मोहनपुर ओपी के नये ओपी अध्यक्ष रंजीत कुमार ने ओपी में योगदान देने के साथ ही जनप्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवियों के साथ बैठक की तथा ओपी क्षेत्र को भयमुक्त बनाने की दिशा में सहयोग करने की अपील की। बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवियों से अपील की कि प्रायः जमीन विवाद की समस्याएं हर गांव में देखी जा रही है। इसके लिए सभी लोग जमीन संबंधी समस्याओं की सही जानकारी उनतक पहूंचाएं, कोशिश रहेगी कि वे उसे दूर करेंगे। ठीक इसी तरह नशामुक्त समाज बनाने की दिशा में भी कडाई से पालन करेंगे। कहीं से भी किसी प्रकार की शराब से संबंधित सूचना मिले तो वें तुरंत उनसे संपर्क करें।
कोई नशा कर हंगामा कर रहा है, तो तुरत बतावें। अपराधी प्रवृत्ति के लोगों की शिकायत कहीं भी मिले, उन्हें किसी भी परिस्थिति में नहीं बक्सा जाएगा। मौके पर सभी जनप्रतिनिधियों ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे उन्हें पूरी सहयोग करेंगे। इस अवसर पर मुखिया शीला भारती, मुखिया पंकज कुमार यादव, पूर्व मुखिया विवेकानंद शर्मा, विक्रम कुमार सहित दर्जनां की संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
Tiny URL for this post: