पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: भागवत कथा सुनने से जीवन के सारे पाप खत्म हो जाते हैं । उक्त प्रवचन भिखना गांव में 11 फरवरी से चल रहे श्रीश्री 108 महाविष्णु यज्ञ के समापन पर, वृंदावन से आए महामंडलेश्वर संत इंद्रदेव सरस्वती जी महाराज ने महायज्ञ के समापन के अवसर पर प्रवचन के दौरान बोल रहे थे ।
बता दें कि इस नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ का मार्गदर्शन वृंदावन धाम के आचार्य अवधेश कृष्ण कुंदन जी महाराज कर रहे थे। विष्णु महायज्ञ अवधेश कृष्ण कुंदन जी महाराज के अगुआई में 11 फरवरी को भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारंभ किया गया तथा इस दौरान अवधेश कृष्ण कुंदन जी महाराज ने लगातार नौ दिनों तक पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-पाठ,हवन-पूजन इत्यादि करवाते हुए, 19 फरवरी सोमवार को इस महायज्ञ को मंत्रोच्चारण एवं विधि-विधान से संपन्न करवाया।
यज्ञ समिति से मिली जानकारी अनुसार इस भागवत कथा के मुख्य कथा वाचक महामंडलेश्वर राष्ट्रीय संत स्वामी इंद्रदेव सरस्वती जी महाराज वृन्दावन से पधारे थे। भागवत कथा के सातवें एवं अंतिम दिन सोमवार को इन्द्रदेव जी महाराज ने कथा वाचन करते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत कथा मनुष्य की सभी इच्छाओं को पूरी करती है। यह कल्पवृक्ष के समान है। भागवत कथा ही साक्षात कृष्ण हैं । वही साक्षात भागवत हैं ।
भागवत कथा भक्ति का मार्ग प्रशस्त करती है। कथा व्यास ने पांडवों के जीवन में होने वाली श्रीकृष्ण की कृपा को बड़े ही सुंदर ढंग से दर्शाया। राजा परीक्षित कलयुग के प्रभाव के कारण ऋषि से श्रापित हो जाते हैं। उसी के पश्चाताप वे शुकदेव जी के पास जाते हैं। भक्ति एक ऐसा उत्तम निवेश है,जो जीवन में परेशानियों का उत्तम समाधान देती है। साथ ही जीवन के बाद मोक्ष भी सुनिश्चित करती है।
वहीं भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का विस्तार से वर्णन करते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने भक्तों से हमेशा अच्छा कर्म करते रहने के लिए कहा। फल की चिंता छोड़ लोगों को कर्म पर ध्यान देने की बात कही । जो जिस प्रकार का कर्म करता है, उसे उस तरह का फल मिलता है। अच्छे कर्म करने वाले को हमेशा अच्छा फल भगवान देते हैं। हर मानव को अच्छा कर्म करना चाहिए।
इस मौके पर भावगत कथा के महाआरती में पूर्णिया लोकसभा के सांसद संतोष कुशवाहा,पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह,जाप सुप्रीमो पप्पू यादव,रूपौली विधानसभा की विधायक विमा भारती,पूर्व विधायक शंकर सिंह,लोजपा नेता चंदन सिंह,पूर्व जिप सदस्य सुनीता सिंह,रानी भारती,पूर्व प्रमुख पति मिथलेश सिंह,जिप सदस्य प्रत्याशी प्रीति सिंह इत्यादि शामिल हुए। वहीं यज्ञ समिति के मुख्य कार्यकर्त्ता आजाद सिंह,जागेश्वर प्रसाद सिंह, प्रशांत सिंह,कुणाल सिंह,अशोक सिंह,गब्बर सिंह,सिंटू सिंह ऊर्फ धीरज सिंह,मंटुन सिंह, राजकुमार गुप्ता,अभिषेक मंडल,जितन सिंह,अभिनन्दन सिंह सहित हजारों कार्यकर्त्ताओं ने बताया कि विष्णु महायज्ञ शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया। वहीं अकबरपुर ओपी के एसएचओ अनुज कुमार राज द्वारा विधि-व्यवस्था को दुरुस्त रखने को लेकर आयोजकों ने धन्यवाद दिया ।