पूर्णिया : आम आदमी पार्टी के पूर्णियाँ जिला प्रवक्ता राम कृष्ण रमण ने एक प्रेस विज्ञप्ती जारी कर बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार के सभी जोनों में चुनाव समितियों कि घोषणा करने पर बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री सुशील सिंह का धन्यवाद किया ।
वहीं आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सह बिहार प्रदेश प्रवक्ता एवं बिहार राज्य कार्यकारिणी के सदस्य तथा पूर्णियाँ, किशनगंज, खगड़िया, मधेपुरा और बांका जिले के मीडिया प्रभारी नियाज अहमद को सिमांचल जोन के चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है । उन्होंने बताया कि प्रदेश प्रवक्ता अब सिमांचल जोन के पूर्णियाँ, किशनगंज, अररिया एवं कटिहार जिलों में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव कि तैयारियों मे गति प्रदान करने का कार्य करेंगे। जिला प्रवक्ता ने बताया कि सिमांचल जोन कि अभियान समिति की भी घोषणा प्रदेश अध्यक्ष द्वारा कर दी गई है। अभियान समिति के अध्यक्ष के रूप में पूर्णियाँ के सुदीप राय उर्फ मुन्ना राय को मनोनीत किया गया है तो वहीं उपाध्यक्ष के रूप में अररिया के चन्द्र भूषण को मनोनीत किया गया है। चुनाव प्रचार समिति एवं अभियान समिति के मुख्य सदस्य के रूप में कटिहार के विक्टर झा, किशनगंज के अलामुद्दीन अंसारी होंगे।