पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: सोनु हत्याकांड का गुनाहगार कोई भी हो किसी भी सूरत में नहीं बचेगा, उसे सलाखों के अंदर जाना ही होगा। उक्त बातें धमदाहा एसडीपीओ रमेश कुमार ने सोनु के हत्यारों की गिरफतारी के संबंध में जानकरी लेने के दौरान कही। यह बता दें कि भवानीपुर थाना के दुर्गापुर गांव के सोनु उर्फ डॉक्टर की हत्या गुरूवार की रात बाइक से बारात जाने के क्रम में बहदूरा-जैम्हरा सडक मार्ग पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है तथा इस सडक से आने-जानेवाले लोगों के रोंगटे खडे होने लगे हैं। हत्यारे अभी भी पुलिस के रडार से बाहर हैं। पुलिस के इस मामले में अभी तक हाथ खाली हैं। कुछ इन्हीं सवालों को लेकर एसडीपीओ रमेष कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड का गुनाहगार कोई भी हों, किसी भी सूरत में नहीं बचेंगे।
उन्होंने कहा कि पुलिस गंभीरता से इस हत्याकांड को लेकर कई एंगल पर अनुसंधान कर रही है। इसमें मुख्य तीन बिंदु हैं कि सोनु उस बगीचे के पास रूका क्यों था, जबकि वह जगह सूनसान है। दूसरा बिंदू है कि बगीचा के डाक को लेकर बाहरी एवं स्थानीय खरीददारों के बीच तनाव है, इससे किसे फायदा या नुकसान होनेवाला है। तीसरी कि वह अकेला ही था या फिर उसके साथ और कोई था, या फिर उसके साथ-साथ अन्य कोई बाइक से साथ-साथ चल रहा था। चौथी कि सोनु का इतिहास क्या रहा है। पांचवीं कि उसके मोबाइल से कहां-कहां फोन हुआ तथा आया। इसके अलावा भी अन्य बिंदु हैं, जो हत्यारों के पास तक पहूंचने पर पुलिस को मदद करेगी। हत्यारे किसी भी सूरत में बक्से नहीं जाएंगे, उनकी घेराबंदी शुरू हो गई है ।
Tiny URL for this post: