पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: अब हर सोमवार, मंगलवार एवं बुधवार को प्रखंड मुख्यालय में जमीन संबंधी शिविर लगेंगे। उक्त बातें सीओ राजेश कुमार ने लोगों को जानकारी देते हुए कही। इस खबर से यहां के लोगों में खुशियां व्याप्त हो गई है। यह बता दें कि राजस्व कर्मचारी के प्रायः गायब या कहीं नहीं मिलने से यहां के जरूरतमंद लोगों की भारी भीड सीओ के पास जमा हो जाते थे, जिससे काम में हमेशा ही बाधा उत्पन्न हो जाया करती थी।
कुछ इसी को लेकर सीओ राजेश कुमार ने आदेश निकाला है कि अब प्रत्येक सोमवार, मंगलवार एवं बुधवार को मुख्यालय में ही राजस्व कर्मचारी पूरी व्यवस्था के साथ मौजूद रहेंगे तथा जमीन संबंधी जमाबंदी सुधार, रसीद काटने सहित अन्य जमीन विवाद को लेकर लोग अपना काम करवाएंगे। उन्होंने सभी राजस्व कर्मचारियों को आदेश दिया है कि वे इन तीनों दिन को वे मुख्यालय में लगने वाले शिविर में पूरी तैयारी के साथ रहेंगे, ताकि आमलोगों के कार्य को संपादित कर सकें।
Tiny URL for this post: