पूर्णिया : आज महाशिवरात्रि पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है इस मौके पर पूर्णिया चित्रवानी सेवा समिति विश्वामित्र सेवा संघ के द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाला गया जिसमें 251 महिलाएं कुमारी कन्याएं कलश यात्रा में भाग लियाl
कलश शोभायात्रा शहर के लखन चौक कालीबाड़ी चौक R.N.साह चौक टैक्सी स्टैंड रोड होते हुए आस्था मंदिर खीरु चौक भट्ठा बाजार पुलिस ठाकुरबारी शिव मंदिर में शिवालय पर जल को चढ़ाया गया विद्वत पूजा पाठ के साथ-साथ महिलाएं ने शिव मंदिर के पांच फेरे लेकर भगवान भोले से मनोकामना पूर्ण करने का अर्जी लगाई वही पूर्व पार्षद सरिता राय ने मीडिया को विस्तृत जानकारी दीl
Tiny URL for this post: