- बच्चों ने निकाली प्रभातफेरियां, लोगों से नशा नहीं करने की की अपील
- जगह-जगह सफाई अभियान सहित कैंडल जलाकर मनाई गई जयंती
पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: पूरे प्रखंड में संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेदकर की 133वीं जयंती बडे ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया गया। इसके लिए हरओर धूम मची रही। इस अवसर पर सभी पार्टी सहित सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थान में उनकी जयंती को धूमधाम से मनाया गया। इसी के तहत मैनमा गांव में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेदकर विचार मंच के बैनर तले स्कूली बच्चों सहित जीविका दीदियां, शिक्षक सहित ग्रामीणों ने जयंती का शुभारंभ बाबा साहेब के तैल-चित्र पर फूलमाला चढाकर किया। इसके बाद सभी बच्चों ने हाथों में तख्तियां लिये बाबा साहब अमर रहें, नशा करना छोडो, सुख-शांति से जीना सीखो सहित अनेक नारे लगा रहे थे। इसकी अगुवायी टीएम विश्वविद्यालय के प्राध्यापक प्रो उमेश प्रसाद नीरज एवं भागलपुर जिला सहायक जिला कृषि पदाधिकारी रमेश कुमार रमन कर रहे थे। प्रभातफेरी के बाद यहां की महिलाओं ने नुक्कड नाटक कर लोगों को नशा से दूर रहने का संदेश दिया।
इसमें विद्यालय प्रधान अनिल राय, अंबेकर विचार मंच के अध्यक्ष सह शिक्षक रामविजय दास, एयर फोर्स के रिटायर्ड अधिकारी राजकुमार, डॉ मनोज पासवान, शंभू पासवान, अनिल मंडल, योगेंद्रशर्मा, देवेंद्र पटेल आदि ने आयोजित नुक्कड नाटक के माध्यम से लोगों से शराब छोडने की अपील की। इनके अलावा यहां भाकपा माले, भारतीय कम्यूनिष्ट पार्टी, भाजपा, राजद, कांग्रेस, जदयू, सपा, आप सहित सभी पार्टी के लोगों ने उनकी जयंती धूमधाम से मनायी। सभी ने उनके चित्र के आगे फूल माला चढाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अलावा हर विद्यालय, सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों में जयंती मनाई गई। मौके पर माले के चतुरी पासवान, जदयू अध्यक्ष संजय कुमार मंडल, भाजपा के अरविंद कुमार साह, महेष्वर साह, संजय कुमार जायसवाल, संघ अध्यक्ष टीईटी अध्यक्ष नीतेश कमार सहित सभी लोगों ने बाबा भीमराव अंबेदकर की जयंती मनाई तथा उनके आदर्श एवं राह पर चलने की अपील की।
